अमरावती

मध्यप्रदेश ने परतवाड़ा के व्यापारियों को भगाया

परतवाड़ा/अमरावतीं दि ९ – आज सुबह अपना साप्ताहिक बाजार करने मध्यप्रदेश के खुमाई में गये परतवाड़ा के व्यापारियों को वहां के प्रशासन ने कोरोना का कारण बताकर उन्हें व्यापार  नही करने दिया. ये व्यापारी लोग हर सप्ताह सोमवार के दिन खोमाई जाते है.व्यापारियों में कुछ कपड़ेवाले , कुछ सब्जी व अन्य साहित्य के भी विक्रेता थे.खोमाई गाँव यह बहिरम से 4 किमी की दूरी पर बसा है.बैतूल जिला प्रशासन की ओर से इन व्यापारियों को खदेड़ने के बाद सब से ज्यादा आफत सब्जी विक्रेताओं की हुई.उन्हें अपनी सब्जियां बीच रास्ते मे फेक कर घर आना पड़ा .जो व्यापारी आज वापिस आये उसमे आकाश उदांते, श्रीराम गोठवाल, सचिन राखोंडे,मदन सावरकर, संदीप उदांते, रवि गुप्ता,मारुति बरे आदि का समावेश था.सभी व्यापारियों ने बहिरम पहुंचने के बाद इस बदतमीजी की जानकारी अमरावतीं मंडल संवाददाता को दी.
Back to top button