
मोर्शी/ दि. 15- मोर्शी पाला मार्ग पर हिन्दु स्मशान भूमि के पास अज्ञात वाहन ने मोटर साइकिल को जोरदार टक्कर मारी. इस सडक हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए युवक का हाथ टूट गया. सिर पर गहरी मार लगी. मध्यप्रदेश का वह युवक अमरावती से गांव की ओर जा रहा था. कल 14 मई की दोपहर यह घटना घटी. हेमराज लक्ष्मण नागले (32, घोलंगा, तहसील आठनेर) यह गंभीर रूप से घायल युवक का नाम है.
वह अमरावती की एमआईडीसी में काम करता था. रविवार को उसके भाई को देखने के लिए लडकी के यहां के मेहमान देखने आनेवाले थे. इसके कारण परिवार के लोगों ने उसे उपस्थित रहने का कहा था. वह तडके ही आठनेर की ओर रवाना हुआ था. सुबह 9 बजे मोर्शी से पाला मार्ग पर मोटर साइकिल से जाते समय हिन्दु श्मशान भूमि के पास विपरित देशा से आ रहे अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मारी. इस हादसे में हेमराज खून से लतपथ होकर जमीन में पडा था. इसकी जानकारी मिलते ही कुछ सामाजिक कार्यकर्ता उसे उपजिला अस्पताल ले गए. इस दुर्घटना में हेमराज का एक हाथ पूरी तरह से खराब हो चुका था. सिर व पैर में भी गहरी मार लगी थी. उसे आगे इलाज के लिए अमरावती जिला अस्पताल रवाना किया गया. अमरावती में इलाज जारी है. पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है.