अमरावतीमहाराष्ट्र

इंसानिया का पैगाम देते है मदरसे व मकातीब : मौलाना सलीम नदवी

मदीना मस्जिद मकतब में जलसे का आयोजन

* नौनिहालों ने प्रस्तुत किए कार्यक्रम
* उलमाओ व हाफिजो की रही सरपरस्ती
चांदूर बाजार/दि.21-स्थानीय टीपू सुलतान चौक पर मदीना मस्जिद मकतब का जलसा-ए-आम का आयोजन किया गया था. यह आयोजन सफलता पूर्वक रूप से संपन्न हुआ. इस आयोजन में मकतब के नौनिहालों ने नात, हदीस, तिलावत सहित इस्लाम धर्म के विविध विषयों पर कार्यक्रम प्रस्तुत किए. आयोजन में धारणी दारुल उलूम के मौलाना सैय्यद सलीम साहब नदवी विशेष वक्ता के रूप में मौजूद थे वहीं प्रमुख अतिथि के रूप के धामोरी से हाफिज नाजिम उद्दीन अंसारी सहित क्षेत्र के उलमा, मुफ्ती, कारी व हाफिज उपस्थित थे.
आयोजन में विद्यार्थियों को नगद सहित अन्य पुरस्कार वितरित किए गए. मौजूदा समय में मदरसे व मकातिब की अहमियत इस विषय पर आयोजित इस जलसे को संबोधित करते हुए मौलाना सैय्यद सलीम नदवी ने कहा कि, मदरसे व मकतब इंसानियत, अमन, भाईचारे व शांति का पैगाम देते है. यहां सीखने वाले विद्यार्थी इस्लाम धर्म की शिक्षा को सीखते है जो अमन और शांति का पैगाम देती है. आयोजन के समाप्ति पर देश में अमन और शांति के लिए दुआ की गई. इस कार्यक्रम का सफल संचालन ताज नगर मस्जिद के इमाम मुफ्ती फैज़ उल रहमान द्वारा किया गया. आयोजन को सफल बनाने के लिए मदीना मस्जिद के इमाम मुफ्ती शाहिद जमाल सहित मस्जिद कमिटी व क्षेत्र के नौजवानों ने अथक प्रयास किए.

Back to top button