* डेप्यूटी सीएम व वित्तमंत्री अजित पवार ने दी मंजूरी
अमरावती /दि.30– डॉ. जाकीर हुसैन मदरसा आधुनिकीकरण योजना में पात्र रहने वाले मदरसो को दिये जाने वाले अनुदान में बढोत्तरी करने का ऐलान राज्य के उपमुख्यमंत्री व वित्तमंत्री अजित पवार द्वारा किया गया है. जिसे लेकर नागपुर शीतसत्र के दौरान शासनादेश भी जारी हुआ. इस हेतु विगत लंबे समय से प्रयास कर रही विधायक सुलभा खोडके ने डेप्यूटी सीएम अजित पवार के प्रति आभार ज्ञापित किया गया है.
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए विधायक सुलभा खोडके ने बताया कि, नये शासनादेश के चलते अब प्रत्येक मदरसा को मूलभूत सुविधा के लिए 2 लाख की बजाय 10 लाख रुपए का अनुदान मिलेगा. जिससे मदरसा में शिक्षा का स्तर उठेगा. उन्होंने बताया कि, मदरसा में गरीब व आर्थिक रुप से कमजोर परिवार के अल्पसंख्याक बच्चे शिक्षा ग्रहण करते है. विकास की मुख्यधारा में लाने का मार्ग प्रशस्त होगा. मूलभूत सुविधा के अलावा ग्रंथालय अनुदान व शिक्षिकों का मानधन भी बढेगा. गौरतलब है कि, मदरसा का अनुदान बढाने के लिए पिछले 31 अगस्त को अजीत पवार के बंगले पर बैठक हुई थी. जमात-ए-उलेमा हिंद संगठन, वफ्फ बोर्ड के प्रतिनिधि व 36 जिले को 103 मौलाना बैठक में सहभागी हुए थे. सामाजिक, शैक्षणिक, आर्थिक रुप से पिछडे अल्पसंख्याक समाज के लिए अनुकूल नीति बनाने पर आम सहमति बनी थी. नागपुर शीतसत्र के दौरान उपमुख्यमंत्री पवार ने अपना वादा निभाते हुए अनुदान में 5 गुना राशि बढाई है मदरसा आधुनिकीकरण का निर्णय लेने पर विधायक सुलभा खोडके ने अजीत पवार का आभार मानकर अभिनंदन किया.