जादूगर प्रिन्स के जादूई कारणामों से अमरावतीवासी मंत्रमुग्ध
संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन में जारी है शो
अमरावती/दि.11 – शहर के संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन में रोज रात 8 बजे जादूगर प्रिन्स अपने जादूई कारणामों से अमरावतीवासियों को मंत्रमुग्ध कर रहे है. उनके हैरतअंगेज कारणामें देख सभी दातों तले उंगलिया दबा रहे है. आज की पीढी जादू के करतबों से अनभिन्न न रहे और जादू समाज में कला के रुप में जिंदा रहे और उसका सम्मान बना रहे, ऐसा प्रयास जादूगर प्रिन्स वीडी बैरागी के है. यह शो केवल जादू का शो नहीं बल्कि इसके माध्यम से बेटी बचाओ, बेटी बढाओ, नशाबंदी, पर्यावरण सुरक्षा और सामाजिक सुधारों का संदेश दिया जा रहा है. लोगों को जादू का शो देखना चाहिए, ताकि जादू ही जिंदा रहे और जादू सिखाने वाले कलाकार भी ऐसा प्रतिपादन जादूगर वीडी बैरागी ने किया. वे अब तक भारत के 185 शहरों में अपनी शो का सफल प्रदर्शन कर चुके है.
आज के इंटरनेट युग में हर कोई मोबाइल पर व्यस्त है. कुछ भी देखना हो, तो लोग मोबाइल ही खंगालते है. लेकिन हमारी संस्कृति कला की संस्कृति है और जादू भी एक कला है. कलाकारों को मान सम्मान देना भारतीय संस्कृति का हिस्सा है. इसी श्रृंखला में अमरावती शहर में जादूगार प्रिन्स वीडी बैरागी विभिन्न हैरतअंगेज कारणामों से सभी को मंत्रमुग्ध कर उनका मनोरंजन कर रहे है. पलक झपकते ही किसी को गायब कर देना, या जानवर में तब्दिल कर देना, नोटों की बारिश कर देना, ऐसे कर्तब वे दिखा रहे है. यह जादूगरी के कर्तब बच्चों से लेकर बडों तक सभी को खूब पसंद आ रहे है और शो में लोगों की भारी भीड उमड रही है. जादूगर प्रिन्स ने अमरावतीवासियों को सह परिवार यह जादूई कारणामें देखने की अपील की है.