धारणी/ दि.22 – शहर के म्हाडा कॉलोनी में वर्ष 2012 से बस्ती बनी है. तब से उस परिसर व अन्य भाग में निकलने वाला निकृष्ट पानी जमा रहता है. पानी निकलने के लिए मार्ग नहीं है. जिसके कारण गंदगी युक्त तालाब बना हुआ है, गंदगियां फैली है. रास्ते और गटर न होने के कारण यहां के नागरिक परेशान है. वक्त रहते काम पूरा नहीं किया गया तो, म्हाडा वासियों ने तीव्र आंदोलन करने की चेतावनी दी गई है.
म्हाडावासियों ने कहा है कि परिसरवासी बीमारियों से प्रभावित हो रहे है. बारिश में यह गंदगीयुक्त पानी लोगों के घरों में घुसता है. इस वजह से रेंगने वाले प्राणी, सांप आदि बडे पैमाने पर होने के कारण यहां के लोगों के जान के लिए खतरा बना हुआ है. रास्ते नहीं होने के कारण बारिश में छोटे बच्चों व महिलाओं के लिए यहां से चलना दुभर हो गया है. नगर पंचायत का ध्यान केंद्रीत करने के लिए परिसरवासियों ने पार्षद के साथ मुख्य कार्यपालन अधिकारी, प्रशासन तथा उपविभागीय अधिकारी को 25 ज्ञापन सौंपे, परंतु अब तक इस बारे में किसी तरह का निर्णय नहीं लिया. अब मजबूरी में तीव्र आंदोलन छेडा जाएगा, ऐसी चेतावनी देते समय परिषद के किरण मोहोड, राजकुमार मोहोड, राज मुरारी मालविय, गंगाधर नागोत, ज्ञानेश्वर येवले, विजेंद्र भावसार, जितेंद्र ठाकुर, विनोद पाल आदि उपस्थित थे.