आमदार चषक क्रिकेट स्पर्धा का हुआ शानदार व रंगारंग उद्घाटन
विधायक सुलभा खोडके के हाथों हुआ स्पर्धा का भव्य शुभारंभ
* 8 फरवरी तक चलेगी रात्रीकालिन कॉस्को टेनिस बॉल टुर्नामेंट
* शोध प्रतिष्ठान, स्वामी विवेकानंद साधना व क्रिकेट मंडल तथा विएमवि स्पोर्टींग क्रिकेट अकादमी का उपक्रम
* सलामी मैच में टीचर्स राईडर व पैंथर-11 ने मारी बाजी
अमरावती/दि.4 – शोध प्रतिष्ठान अमरावती, स्वामी विवेकानंद साधना व क्रिकेट मंडल तथा विएमवि स्पोर्टींग क्रिकेट अकादमी द्वारा 3 से 8 फरवरी तक आयोजित आमदार चषक क्रिकेट स्पर्धा का बीती शाम 7 बजे मनपा आयुक्त सचिन कलंत्रे की अध्यक्षता के तहत विधायक सुलभा खोडके के हाथों समारोहपूर्वक उद्घाटन किया गया. स्थानीय नवसारी चौक स्थित आदिवासी छात्राओं के छात्रावास के निकट आयोजित आमदार चषक रात्रीकालिन कॉस्को टेनिस बॉल क्रिकेट टुर्नामेंट के उद्घाटन अवसर पर राजस्थान रॉयल्स के टीम मैंनेजर व क्रिकेट इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट के संचालक रोमी भिंडर, जिला क्रीडा अधिकारी गणेश जाधव, शोध प्रतिष्ठान के अध्यक्ष यश खोडके, पूर्व महापौर एड. किशोर शेलके, मनपा के पूर्व स्थायी समिति सभापति अविनाश मार्डीकर, राकांपा के शहराध्यक्ष व पूर्व पार्षद प्रशांत डवरे, पूर्व पार्षद भूषण बनसोड, मंगेश मनोहरे, मनीष बजाज, स्वामी विवेकानंद साधना व क्रीडा मंडल के उपाध्यक्ष गोपाल महल्ले व वीएमवी स्पोट्स क्लब के अध्यक्ष आकाश वडनेरकर तथा प्रताप देशमुख बतौर प्रमुख अतिथि उपस्थित थे.
बीती शाम आमदार चषक क्रिकेट स्पर्धा का गणमान्यों के हाथों भव्य उद्घाटन व शुभारंभ होने के उपरान्त सभी गणमान्यों ने टूर्नामेंट में शामिल क्रिकेट टीमों को बधाई व शुभकामनाएं देने के साथ ही आयोजन के पहले दिन सलामी मैच खेलने हेतु उपस्थित क्रिकेट टीमों के खिलाडियों से हस्तांदोलन किया. साथ ही सभी गणमान्यों ने मैदान पूजन करने के साथ ही प्रतिकात्मक रुप से अपने हाथों में बल्ला थामकर बल्लेबाजी करते हुए इस स्पर्धा का विधिवत उद्घाटन किया. जिसके उपरान्त खेले गये सलामी मैच के तहत रात 8 बजे टीचर्स नाइट राइडर विरुद्ध सुतगिरणी-11 तथा रात 9 बजे वेट-11 व विदर्भ पैंथर-11 टीमों के बीच रोमांचक मुकाबले हुए. जिसमें 8 ओवर वाली पहली मैच में टीचर्स नाइट राइडर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 122 रन बनाये. जिसके जवाब में सुतगिरणी-11 की टीम 8 ओवर में 5 विकेट गंवाते हुए केवल 93 रन ही जुटा सकी. जिसके चलते यह मुकाबला टीचर्स नाइट राइडर ने 29 रनों से जीता. वहीं 5-5 ओवर वाले दूसरे सलामी मैच में विदर्भ पैंथर-11 की टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर तडातड बल्लेबाजी करते हुए 120 रनों का पहाड खडा कर दिया. जिसके जवाब में बल्लेबाजी करने हेतु उतरी वेट-11 की टीम 5 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर मात्र 28 रन ही जुटा सकी. जिसके चलते विदर्भ पैंथर-11 की टीम ने यह मुकाबला शानदार 92 रनों से जीता. इन दोनों मुकाबलों में संस्कार जैन ने मैच अम्पायर के तौर पर शानदार भूमिका निभाई.
वहीं इस क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन आज मंगलवार 4 फरवरी को शाम 7 बजे एससीए-11 व सरकार अमरावती तथा रात 8 बजे शिवशक्ति भुसावल व मयूर-11 के बीच मुकाबले खेले जाएंगे. जिसके उपरान्त रात 9 बजे पहली मैच के विजेता व चौथी मैच के विजेता टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला होगा.
बता दें कि, 3 से 8 फरवरी तक चलने वाली इस क्रिकेट टूर्नामेंट में प्रत्येक मैच 6 अथवा 8 ओवर का रहेगा और इस टुर्नामेंट में 16 टीमें हिस्सा लेंगी. साथ ही प्रत्येक टीम में कम से कम 5 गेंदबाजों का समावेश रहेगा और कोई भी खिलाडी किसी एक टीम की ओर से ही इस स्पर्धा में हिस्सा ले पाएगा. सभी टीमों के बीच होने वाले मुकाबलों के बाद सेमीफाइनल व फाइनल के मुकाबले खेले जाएंगे. पश्चात फाइनल मुकाबले में विजेता रहनेवाली टीम को एक लाख रुपए का प्रथम तथा उपविजेता रहनेवाली टीम को 50 हजार रुपए का द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया जाएगा. इसके के साथ है इस टुर्नामेंट में मैन ऑफ सिरिज, मैन ऑफ दी मैच, बेस्ट बैटस्मैन, बेस्ट बॉलर व बेस्ट कैच जैसे प्रोत्साहन पर पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे.
इस टूर्नामेंट का पुरस्कार वितरण समारोह शनिवार 8 फरवरी को रात 9 बजे आयोजित किया जाएगा. जिसमें अजीत पवार गुट वाली राकांपा के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खोडके, शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी व टेनिस बॉल क्रिकेट एसो. के अध्यक्ष शम्स परवेज बतौर प्रमुख अतिथि उपस्थित रहकर विजेता व उपविजेता टीमों तथा उत्कृष्ठ खिलाडियों को पुरस्कार वितरीत करेंगे. उक्ताशय की जानकारी देते हुए आयोजकों की ओर से राहुल चिखलकर, सुयोग तायडे, आकाश वडनेरकर व प्रथमेश बोके ने सभी क्रिकेट प्रेमियों से इस टूर्नामेंट का आनंद लेने हेतु बडी संख्या में उपस्थित रहने का आवाहन किया है.