विधायक खोडके के हाथो एसीपीएल का शानदार उद्घाटन
डिप्टी ग्राऊंड में संजय खोडके ने बढाया खिलाडियों का मनोबल
अमरावती/दि.13- स्थानीय वलगांव रोड स्थित डिप्टी ग्राऊंड में एसीपीएल (अमरावती प्रिमियर लीग) सेक्शन-1, 2024-25 का शानदार शुरूआत शनिवार 13 जनवरी से हुई. इस क्रिकेट स्पर्धा का उद्घाटन शहर की विधायक सुलभा खोडके ने किया. इस समय राष्ट्रवादी कॉग्रेस पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खोडके ने खिलाडियों का मनोबल बढाया.
आज सुबह 9.30 बजे हुए उद्घाटन कार्यक्रम में विधायक खोडके व संजय खोडके के अलावा मंच पर राष्ट्रवादी कॉग्रेस पार्टी शहर अध्यक्ष प्रा. हेमंत देशमुख, मंगेश भटकर, सै. मंसुर, हाजी सलीम, जलील खान जेके, इस्लामोद्दीन, मो. आरीफ, शे. हारुन, रफीक ठेकेदार, मुस्ताक भाई, कलीम भाई सहित अन्य मान्यवर मौजुद थे. दोपहर को हुए मैच में नागपुरी गेट के थानेदार अनिल कुरलकर ने भी खिलाडियों को भेंट दी. अमरावती क्रिकेट क्लब व्दारा आयोजित क्रिकेट स्पर्धा में प्रथम पुरस्कार 51 हजार रुपये नगद, ट्राफी, व्दितीय पुरस्कार 31 हजार रुपये, ट्राफी तथा तृतीय पुरस्कार 21 हजार रुपये व ट्राफी रखी गई है. स्पर्धा के में बेस्ट मैन के लिए 1 हजार रुपये नगद व ट्राफी, बेस्ट बॉलर 1 हजार रुपये नगद व ट्राफी तथा मैन ऑफ द सिरीज 5 हजार रुपये नगद दी जाएगी. क्रिकेट स्पर्धा में विदर्भ के कई जिलों की टिमों को भी आमंत्रित किया गया है. स्पर्धा को सफल बनाने के लिए आयोजक मुमताज भाई पारेवाला, मो. तौसीफ महोब्बते चाय, रजा पठान, शेख फारुख, वसीम अहेमद, आदिल खान, तसलीम अहेमद, इमरान खान, डॉ. फैजान, वसीम खान, शद्दा, अक्षय, शेखर, सोनु, अज्जु मंसुरी, बाबा, शादाब, आनिक पारेवाला, मास्टर मोहसीन, युनुस खान, उमेर, समीर, अनीस आदि अथक प्रयास कर रहे है. आयोजन का लाभ लेने व सफल बनाने का आवाहन अमरावती क्रिकेट क्लब की ओर से किया गया है. इस आयोजन के चलते शहर के क्रिकेट प्रेमियों के बीच अच्छा खासा उत्साह देखा जा रहा है. आज उद्घाटन मैच सोनिक बिल्डर्स व वाईके गु्रप के बीच खेला गया. दुसरा मैच प्रोफेशनल इलेवन व अम्मार इलेवन तथा तिसरा मैच सुफी डायमंड व पठान बाईज के बीच खेला गया. शनिवार का दिन होने से मैच देखने वाले लोगों की अच्छी भीड जमा हो गई. दर्शकों ने सभी तिनों बेहतरीन मैच का लुत्फ उठाया.
17 को सेमी व फायनल मैच
दैनिक अमरावती मंडल को जानकारी देते हुए आयोजक तौसीफ (महोब्बते) ने बताया कि यह टुर्नामेंट आईपीएल की पैटर्न पर किया आयोजित किया गया है. जिसमें ऑकशन के माध्यम से खिलाडियों को खरीदा गया है. टुर्नामेंट में कुल 8 टिमों का समावेश है. प्रत्येक मैच 10 ओवरों का होगा. 13 से 17 के बीच हर रोज दो मैच खेले जाएगे. 17 जनवरी को 2 सेमीफाईनल व दोपहर 4 बजे फाईनल मैच खेला जाएगा. विजेता व उपविजेता टीम को ट्राफी व नगद पुरस्कार से नवाजा जाएगा.