अमरावतीमहाराष्ट्र

मॉर्निंग चषक-2024 टेनिस बॉल क्रिकेट स्पर्धा का शानदार उद्घाटन

कई टीमें हुई शामिल, 25 तक आयोजन

अमरावती/दि.21-शिक्षा महर्षि डॉ. पंजाबराव उपाख्य भाउसाहेब देशमुख की 126 वीं जयंती उत्सव निमित्त श्री शिवाजी शिक्षण संस्था कर्मचारी व मॉर्निंग क्रिकेट क्लब अमरावती के संयुक्त तत्वावधान में मॉर्निंग चषक-2024 टेनिस बॉल क्रिकेट स्पर्धा का आयोजन शहर के रुरल इन्स्टिट्यूट क्रीडांगण पंचवटी चौक में 20 से 25 दिसंबर दौरान किया गया है. स्व. दादासाहेब कालमेघ व स्व. प्रशांत उर्फ गोटूभाउ चांदूरकर, स्व. चैतन्य संतोष रामेकर, स्व.रामभाऊ विठोबाजी ठाकरे, स्व.बेबीताई देविदास भोंड, स्व. मधुकरराव सगणे की स्मृति में आगामी 25 दिसंबर तक लीग पद्धति से स्पर्धा का आयोजन किया है. स्पर्धा का उद्घाटन संस्था के अध्यक्ष हर्षवर्धन देशमुख तथा उपस्थित मान्यवरों की उपस्थिति में दीप प्रज्वलन व संत गाडगे महाराज व डॉ. पंजाबराव उपाख्य भाऊसाहेब देशमुख की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया. इस अवसर पर बतौर उद्घाटक गजानन पुंडकर, मार्गदर्शक हेमंत कालमेघ, सदाशिवराव चिंचे, स्मिता देशमुख, पूनम मोहोड, अभय ढोबले, गजानन गोसावी, विलास ठाकरे, संदीप देशमुख आदि मान्यवर मंच पर उपस्थित थे.
हर साल की तरह इस साल भी मॉर्निंग चषक टेनिस बॉल क्रिकेट स्पर्धा का आयोजन किया है. इस स्पर्धा की प्रतीक्षा महाराष्ट्र के खिलाडियों को होती है. ऐसी उत्कृष्ट टेनिस बॉल क्रिकेट स्पर्धा का आयोजन निरंतर शुरु रखा जाए, यह अपेक्षा श्री शिवाजी शिक्षण संस्था के अध्यक्ष हर्षवर्धन देशमुख ने व्यक्त की. भाऊसाहेब ने शिवाजी शिक्षण संस्था से पूर्व शिवाजी व्यायाम मंडल की स्थापना की थी. अपने इस मैदान से कोई मिल्खा सिंग, ध्यानचंद तैयार हो, ऐसी उनकी इच्छा था. उनके सपनों को पूरा करने के लिए मॉर्निंग क्रिकेट क्लब का आयोजन सार्थक हो रहा है. मॉर्निंग क्लब ने इस स्पर्धा में निरंतरता रखते हुए इस प्रकार की स्पर्धाओं का आयोजन करें, यह बात संस्था के सदस्य हेमंत कालमेघ ने कही. इस अवसर पर कार्यक्रम में वेलकम ग्रुप जेष्ठ मंडल अमरावती व मॉर्निंग क्रिकेट क्लब के सभी सदस्य उपस्थित थे. इस मॉर्निंग चषक 2024 टेनिस बॉल क्रिकेट स्पर्धा कार्यक्रम का संचालन मिलिंद पुंड ने किया.

Back to top button