अमरावतीमहाराष्ट्र

शिव जयंती पर शानदार जुलूस, राजकमल चौक पर महाराज का गगनभेदी जय जयकार

अमरावती/दि.20– सिपना अभियांत्रिकी महाविद्यालय द्वारा शिवजयंती उपलक्ष्य आज सबेरे निकाली गई सुंदर, प्रभावी शोभायात्रा ने न केवल नगरवासियों को आकृष्ट और रोमांचित किया, बल्कि वे भी छात्र-छात्राओं के स्वर में स्वर मिलाकर छत्रपति शिवाजी महाराज का जयघोष कर उठे थे. अध्यक्ष, पूर्व विधायक जगदीश गुप्ता, विजय भाईजी खंडेलवाल, राधेश्याम लढ्ढा और अन्य मान्यवर शोभायात्रा में उत्साह से सहभागी हुए. राजकमल चौक पर शिव प्रतिमा का ढोल-पथक, झांझ, मंजिरे के निनाद में आरती की गई और अभिवादन किया गया. संपूर्ण परिसर जयकार से गूंज उठा था. छात्र-छात्राएं पारंपारिक पोषाख के साथ माथे पर सेहरा बांधे हुए उत्साह से लबालब थे.

Back to top button