महाशिवरात्री पर्व पर अंबागेट शिवशक्ति मंदिर में महाआरती
साबुदाना खिचडी व मसाला छाछ का किया वितरण
-
शिवभक्त रतन पहलवान डेंडूले का आयोजन
अमरावती/दि.2 – पूर्व पार्षद एवं सामाजिक कार्यकर्ता शिवभक्त के रुप मे विख्यात रतन पहलवान डेंडूले व्दारा हर साल महाशिवरात्री के पर्व पर अंबागेट शिवशक्ति मंदिर में भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना और महाआरती कर साबुदाना खिचडी का वितरण किया जाता है. इस साल भी साबुदाना खिचडी व मासाल छाछ का शिवभक्तों को वितरण किया गया. मंगलवार की सुबह ऋषिकेश पांडे महाराज के पौरोहित्य में भगवान भोलेनाथ का अभिषेक मंत्रौच्चार के साथ पूजन किया गया व शाम को महाआरती की गई.
इस अवसर पर पूर्व विधायक सुनील देशमुख, पूर्व महापौर तथा नगरसेवक विलास इंगोले, अभिनंदन पेंढारी, राजू भेले, अक्षय गहाणकर, सागर शिरभाते, अमोल आगाशे, वैभव बिजवे, प्रशांत डेंडूले, विलास डेंडूले, संजय डेंडूले, चंदू टांक, शिवदास डेंडूले, राजेश डेंडूले, अरुण डेंडवाल, पप्पू टांक, किशोर पासरे, सुधीर पासरे, नंदू धवसेल, सुरेश धवसेल, अजय कनोजे, विलास डेंडूले, विलास शिरभाते, संजय सातपुते, सुनील शिरभाते, प्रशांत डेंडूले, आयुष डेंडूले, गुरु नाखले, विजय थोरात, अलका शिरभाते, अश्विनी गुल्हाने, साक्षी गुल्हाने, प्रीति गुल्हाने, मनोरमा शिरभाते, मुन्ना मिश्रा सहित सैकडों शिवभक्त उपस्थित थे.