
* मथुरा निवासी अनिल कुमार शास्त्री रहेंगे उपस्थित
अमरावती/दि.24-राधा कृष्ण सेवा समिति द्वारा हर माह की एकादशी को प्रातः 9 बजे धनराज लेन स्थित राधा कृष्ण मंदिर में महा आरती का आयोजन किया जाता है. इसी क्रम में माघ माह के कृष्ण पक्ष की षटतिला एकादशी जो तिथि 25 जनवरी शनिवार को है. एकादशी के अवसर पर मथुरा निवासी अनिल कुमार जी शास्त्री पधार रहे हैं. शास्त्री जी के मुखारविंद से एकादशी के महत्तम सुनने का सुअवसर भक्तों को प्राप्त होगा. ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित रहकर इस अवसर का लाभ लेने का अनुरोध आयोजक राधा कृष्ण सेवा समिति ने सभी भक्तों से किया है.