अमरावतीमहाराष्ट्र

बिजासेन मंदिर में 101 दीप प्रज्वलित कर की जाएगी महाआरती

22 को आतिशबाजी के साथ राममय उत्सव मनाएं

* धीरज बसेरिया का आह्वान
अमरावती/दि.15– सैकडों वर्षों के इंतजार के बाद अयोध्या में भव्य श्री राम मंदिर में श्री राम लला के विराजमान होंगे. इस सुनहरे अवसर पर और पर्व की खुुशी में मसानगंज क्षेत्र में भव्य आतिशबाजी कर धूमधाम के साथ दीपावली के जैसा पर्व मनाया जाएगा. बिजासेन मंदिर में 101 दीप प्रज्वलित कर महाआरती की जाएगी. इस सुनहरे अवसर पर राममय बनाने का आह्वान समाजसेवी धीरज बसेरिया ने किया है.

इस संदर्भ में जानकारी देते हुए धीरज बसेरिया ने बताया कि, 22 जनवरी को लेकर क्षेत्र के मोरबाग, रतनगंज, चेतनदास, रामबाग, बालाजी मंदिर, झडपीपुरा, बजरंगटेकडी, परिसर के नागरिकों में अपार उत्सुकता व उमंग देखी जा रही है व क्षेत्र के मंदिर मे महाआरती के आयोजन भी किए जा रहे है. यह हम सभी के लिए गर्व व हर्ष की बात है की हमारे आराध्य भगवान राम का भव्य मंदिर बनकर तैयार है और रामलला उसमे विराजमान होने जा रहे है. जिसके चलते हमे दोबारा दीपावली मनाने के का अवसर मिला है तो जमकर मनाएं.

बिजासेन माता मंदिर में 101 दीप प्रज्वलित कर श्री राम भगवान की महाआरती का भी आयोजन किया जा रहा है, वहीं आगामी 26 जनवरी को हर घर तिरंगा लगाने का संदेश भी मंडल के कार्यकर्ता देंगे. महाआरती के इस आयोजन को सफल बनाने के लिए दीपक सम्राट, जतिन यादव, दीपक साहू, रजत गुप्ता, मनीष साहू, सूरज बसेरिया, पप्पू शर्मा, प्रदीप तंबाखूवाले, सचिन शालीकरामजी, बबलू मामा,अंकेश डब्बेवाले, सुरेश फनसे, संजू देऊडकर सब्जीवाले, अजय गुप्ता, सचिन पहलवान, सुमित मातोले, निलेश श्रीवास्तव, राकेश काका टोले, निकेश भाऊ, अंकेश बिजोरे, सुधीर पटेरिया, सुनिल बाबूजी, महेश चावलवाले, विकास बसेरिया,गंजू बिजोरे,अविनाश चिंटु, रोहित गुप्ता, राज गुप्ता, शुभम गुप्ता,प्रवीण सिलेंडरवाले, अमित बिजोरे, अजय ऑटोवाले, बंटी ठाकुर, सुजीत साहू, समर ठाकुर,गोलू चढ़ार,आकाश बसेरिया, मिथुन साहू,आनंद साहू, रोहित साहू, दर्शन फनसे, प्रतिक लल्लीप्रसाद,सिद्धार्थ गोयल, लकी विश्वकर्मा, आकाश चढ़ार,उदय बसेरिया, राज साहू लक्ष्मी नगर,प्रणय साहू, भोला कुशवाह, ओम बिजोरे आर्यन साहू, सोनू साहू, मोनू साहू, विघ्नेश साहू, अमन साहू, वैभव गुप्ता, विनय गुप्ता, निखिल अहेरवार, अनमोल चंदन, सहित सभी क्षेत्र वासी प्रयासरत है.

Related Articles

Back to top button