अमरावती

महा-ई ग्राम एप : जिले में अब तक १४७४ दाखिले का वितरण

अब ग्रापं कार्यालय में जाने की जरूरत नहीं, समय भी बचेगा

अमरावती /दि. १०- राज्य सरकार द्वारा ऑनलाइन प्रणाली से नागरिकों को घरबैठे कैसे सुविधा दी जा सकती है, इस पर ध्यान केंद्रीत किया जा रहा है. इसके पूर्व केवल जमीन का सातबारा उतारा ऑनलाइन निकाला जाता था, लेकिन अब मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से गावठान की जगह का उतारा, ग्रापं में मिलने वाले जन्म-मृत्यू प्रमाणपत्र जैसे अनेक दाखिले भी ऑनलाइन मिलेंगे. सरकार के ग्रामविकास विभाग और पंचायत राज विभाग के माध्यम से ‘महा-ई-ग्राम सिटीजन कनेक्ट’ नाम से एप शुरु की है. अब तक जिले के ६७५ ग्रामवासियों ने १ जार ४७४ दाखिले निकाले है. ग्रामपंचायत में से दाखिला लेना इसके पूर्व कठिन काम था, लेकिन अब ग्रामपंचायत कार्यालय में जाने की जरूरत नहीं पडेगी. इसलिए इससे नागरिकों का समय भी बचेगा तथा अवैध कार्य भी नहीं होंगे. ग्रामपंचायत के विविध टैक्स की रकम इस एप के माध्यम से भर सकते है. एप के द्वारा ग्रापं सदस्यों की जानकारी, इसके पूर्व किए टैक्स भुगतान की जानकारी, भी मिलेगी.जिले में ग्रामपंचायत के १२ हजार २६९ ग्रामवासियों ने एप डाउनलोड करते हुए ६७५ लोगों ने १ हजार ४७४ दाखिले निकाले. इस एप के माध्यम से नागरिकों को घर बैठे जन्म व मृत्यु प्रमाणपत्र, नमुना ८ उतारा, विवाह प्रमाणपत्र मिलेगा. तथा घर बैठे प्रापर्टी टैक्स, पानीपट्टी कर सहित अन्य टैक्स का भुगतान कर सकते है. जिससे नागरिकों को इसका लाभ होगा, तथा उन्हें कतार में लगने की जरूरत नहीं पडेगी.
इस तरह इन्स्टॉल करें एप
मोबाइल पर प्लेस्टोर से महा-ई-ग्राम सिटिजन कनेक्ट यह एप इन्स्टॉप करें. एप ओपन कर रजिस्ट्रेशन करें.इसमें अपना नाम, जेंडर, जन्मतारिख, मोबाइल नंबर, ई-मेल आयडी सहित संपूर्ण जानकारी डालें. यूजर पासवार्ड द्वारा लॉगिन करें.
तहसील निहाय पंजीयन
तहसील पंजीयन
धामणगांव रेलवे- ५९१
अचलपुर – १११९
अमरावती – ७१२
अंजनगांव सुर्जी – १०१६
भातकुली – ७९९
चांदुर रेल्वे – ७३७
चांदूर बाजार – ११५८
चिखलदरा – ७४९
दर्यापुर – ७९२
धारणी – ५९५
मोर्शी – १४९९
नांदगांव खंडेश्वर- ५७७
तिवसा – ६१४
वरूड – १३११

Related Articles

Back to top button