अमरावतीमहाराष्ट्र

संत सीतारामदास बाबा मंदिर में महाकुंभ स्नान

प.पू. महंत मोहनदास बाबा के सानिध्य में

* भाविकों ने स्नान कर कमाया पुण्य
अमरावती/ दि. 15-प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में कल मंगलवार को मकर संक्रांति के दिन पहले शाही स्नान पर करोडों लोगों ने डुबकी लगाई. ऐसे में अमरावती शहर के लोगों के लिए महाकुंभ स्नान का प्रबंध स्थानीय बालाजी प्लॉट स्थित प्रसिध्द संत सीतारामदास बाबा मंदिर में किया गया था. यहां मकर संक्रांति पर मंदिर के महंत परम पूज्य मोहनदास के सानिध्य में लोगों ने स्नान कर पुण्य कमाया.
महंत मोहनदास बाबा ने बताया कि महाकुुंभ के अवसर पर 14 जनवरी को पहला शाही स्नान मकर संक्रांति पर होने जा रहा है. अत: मंदिर में सुबह 5 बजे से कुंभ स्नान की व्यवस्था की गई है. उसी प्रकार आगामी शाही स्नान की भी व्यवस्था यहा रहेगी. जिसमें मौनी अमावस्या पर स्नान 29 जनवरी और वसंत पंचमी का स्नान 2 फरवरी को होगा. सुबह 6.30 बजे आरती होगी. उसके पूर्व सुबह 6 बजे सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ होगा. इस अवसर का लाभ श्रध्दालुओंं से उठाते हुए जीवन सार्थक मनाने का अनुरोध महंत मोहनदास बाबा ने किया हैं.

Back to top button