अमरावती

महाशिवरात्री के अवसर पर महा नेत्रजांच शिविर

विनोबा भावे अस्पताल सावंगी व मंगेश खोंडे मित्र परिवार का आयोजन

अमरावती/दि.14 – आचार्य विनोबा भावे ग्रामीण अस्पताल सांवगी मेघे वर्धा व मंगेश खोंडे मित्र परिवार व्दारा महाशिवरात्री के पर्व पर शहर में तीन अलग-अलग स्थानों पर महा नेत्रजांच शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें नंदनवन कॉलोनी परिसर, एमआयडीसी रोड अमरावती, गोंडबाबा मंदिर परिसर व छतरी तलाव रोड, जेवड नगर परिसर यहां 1,2,3 मार्च को नेत्रजांच शिविर का आयोजन किया गया था. जिसमें 3500 नागरिकों की आंखों की जांच की गई और 2220 नागरिकों को दो महीने के भीतर चष्में का वितरण नि:शुल्क किया जाएगा.
महा नेत्रजांच शिविर का उद्घाटन भाजपा शहर अध्यक्ष किरण पातुरकर के हस्ते किया गया तथा प्रमुख अतिथि के तौर पर नगरसेविका वंदना हरणे, स्वास्थ्य सेवक मंगेश खोंडे, स्थायी समिति सभापति सचिन रासने, भाजपा महासचिव गजानन देशमुख, अजीत गाणु, राजाभाऊ खोंडे, भाऊसाहब राउत, राजेश किटूकले, देवांगणा लकडे आदि उपस्थित थे. शिविर का सफल बनाने हेतु प्रा. नंदू काकडे, गजेंद्र पाखरे, तुकाराम भोसे, संतोष कावरे, सचिन कडू, जया माहुरे, विलास माहुरे, नितिन जयसिंगपुरे, संगीता कालबांडे, श्याम वानखडे, समाधान कुटे, विनोद शेलके, अर्पणा सवई, संतोष मानकर, संजय देशमुख, रंजना जयसिंगपुरे ने अथक प्रयास किए.

Back to top button