अमरावतीमहाराष्ट्र

शिव जयंती पर कल भाजीबाजार से निकलेगी महा शोभायात्रा

रामलला, हनुमान की सजीव की झांकी

* पालकी, दिंडी के साथ विविध झांकियां रहेंगी आकर्षण
* छत्रपति शिवाजी महाराज समिति का आयोजन
अमरावती/दि.27-परकोट के अंदर जुनी अमरावती शहर के भाजीबाजार में श्री छत्रपति शिवाजी महाराज समिति की ओर से तिथि नुसार शिवजयंती उत्सव मनाया जाएगा. गुरुवार, 28 मार्च को भाजीबाजार स्थित शाला नं. 6 के प्रांगण से शिवाजी महाराज की महाशोभायात्रा निकाली जाएगी. शाम 5 बजे स्वाधीनता सेनानी वि.दा.सावरकर रचित छत्रपति शिवाजी महाराज की आरती व पालकी पूजन से महाशोभायात्रा की शुरुआत होगी. इसके पूर्व सुबह 9 बजे स्थानीय प्राचीन सोमेश्वर मंदिर में समिति की ओर से शिवजन्मोत्सव निमित्त सोमेश्वर महादेव को अभिषेक किया जाएगा. इस शोभायात्रा में छत्रपति शिवाजी महाराज, माँसाहेब जिजाऊ के प्रतिमा की पालकी, श्रीरामलला, श्री हनुमान, शिवाजी महाराज, संभाजी महाराज, माँ जिजाऊ साहेब की सजीव झांकी के साथ-साथ विदर्भ के प्रसिद्ध ढोल-ताशा व ध्वजपथक, दिंडी, संदल व पटाखों की आतिषबाजी आदि आकर्षण का केंद्र रहेंगे. यह शोभायात्रा भाजीबाजार, सराफा, जवाहरगेट, गांधीचौक मार्ग से अंबागेट, सीताराम बिल्डिंग, बुधवारा से भ्रमण करने के बाद समिति के मैदान पर शोभायात्रा का समापन होगा.
* बडी संख्या में शामिल होने का आह्वान
पारंपारिक पद्धति से तिथि नुसार मनाए जाने वाले छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती महोत्सव निमित्त निकाली जाने वाले ऐतिहासिक शोभायात्रा में शिवप्रेमियों ने अपने महाराज को अभिवादन करने बडी संख्या में शामिल होने का आह्वान श्री छत्रपति शिवाजी महाराज समिति महोत्सव के अध्यक्ष तथा भाजपा अमरावती महानगर अध्यक्ष विधायक प्रवीण पोटे ने किया है.
Pravin Pote Patil - YouTube

Related Articles

Back to top button