अमरावती/ दि.1– स्थानीय सतीधाम मंदिर में आज महाशिवरात्री पर्व के अवसर पर भगवान शिव के महारुद्राभिषेक के साथ विविध धार्मिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया था. आज सुबह 5 बजे से 10 बजे तक शिवभक्तों को दर्शन करवाए गए. उसके पश्चात मंदिर संस्थान व्दारा दूध, दही, केसर, संतरा, आम, अनार, ठंडाई, भांग के साथ मंत्रोच्चार व्दारा सभी शिवभक्तों की उपस्थिति में भगवान भोलेशंकर का महारुद्राभिषेक किया गया.
दोपहर 3 बजे से भगवान शिव के श्रृंगार की शुरुआत की गई तथा दोपहर 3.30 बजे महाआरती के पश्चात भाविकों को प्रसाद व ठंडाई का वितरण किया गया. कल 2 मार्च को अग्रवाल महिला मंडल व्दारा दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक राणी सती दादी का मंगलपाठ किया जाएगा. शाम 6 बजे आरती के पश्चात प्रसाद का वितरण किया जाएगा. ऐसी जानकारी मंदिर संस्थान व्दारा दी गई.