महावितरण के प्रिपेड मीटर से होगी ग्राहको की लूट
कांग्रेस के पूर्व मंत्री डॉ. सुनील देशमुख का आरोप
अमरावती/दि. 15 – महाराष्ट्र में फिलहाल महावितरण की तरफ से घर-घर जाकर प्रिपेड मीटर लगाने का काम जोरशोर से शुरु है. लेकिन यह मीटर यानी मोबाईल रिचार्ज के मुताबिक ग्राहको की लूट करनेवाला है. बिजली प्रिपेड मीटर में भविष्य में 28 दिनों का प्लान रहेगा. इस माध्यम से वर्ष में 12 की बजाए 13 महिने ठेकेदार बिजली ग्राहको से वसूली करेंगे ऐसा सनसनीखेज दावा कांग्रेस के पूर्व मंत्री डॉ. सुनील देशमुख ने किया है.
संपूर्ण महाराष्ट्र में वर्तमान में महावितरण की तरफ से प्रिपेड विद्युत मीटर लगाने का अभियान जारी है. इस मीटर के अनेक फायदे बताए जा रहे है. फिर भी पहले चरण में मीटर रिडींग लेनेवाले हजारो हाथ बेरोजगार होनेवाले है. इस कारण संपूर्ण महाराष्ट्र में आंदोलन शुरु हो गए है. विद्युत ग्राहको को यह मीटर सख्ती का न करने के लिए अनेको ने न्यायालय में गुहार लगाई है. रिवेम्प्ड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम (आरडीएसएस) के तहत यह प्रिपेड विद्युत मीटर लगाने की प्रक्रिया शुरु है. लेकिन इस प्रिपेड मीटर के अनेक खतरे रहने का मत अनेक विशेषज्ञो का है. इस बाबत कांग्रेस के नेता व पूर्व मंत्री डॉ. सुनील देशमुख ने कहा कि, प्रिपेड विद्युत मीटर यानि ग्राहको से सीधी लूट है. निजी कंपनी के साथ हाथ मिलाकर सरकार में शामिल लोग ‘चंदा दो, धंधा लो’ के मुताबिक काम कर रहे है. जिस तरह मोबाईल कंपनी 28 दिनों का रिचार्ज देती है उसी तरह यह प्रिपेड मीटर भी भविष्य में काम करनेवाले है. विद्युत मीटर और मोबाईल बिल के माध्यम से सरकार ने आम नागरिको के जीवन में अकाल के 13 महिने कर दिए है. यानि साल में 365 दिन लेकिन अब 28 दिनों के हिसाब से 12 महिनों के 336 दिन होगे. हर वर्ष 29 दिन के अतिरिक्त पैसे यह ठेकेदार कंपनी वसूल करेगी. इस माध्यम से यह निजी कंपनी जोरदार वसूली करने का जोखिम रहने का आरोप पूर्व मंत्री डॉ. सुनील देशमुख ने किया है.