अमरावतीमुख्य समाचार

पीएम मोदी के जन्मदिवस पर अंबादेवी में हुई महाआरती

भाजपा महिला आघाडी का आयोजन

अमरावती/दि.17- देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष में भाजपा की महिला आघाडी द्बारा स्थानीय अंबादेवी मंदिर में महाआरती का आयोजन किया गया और विधि विधान पूर्व अंबामाता की पूजा अर्चना करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिवस की शुभकामनाएं दी गई.
इस अवसर पर भाजपा महिला आघाडी की जिलाध्यक्ष लता देशमुख, उपमहापौर कुसूम साहू, पार्षद सुरेखा लुंगारे, मीना पाठक, श्रध्दा गहलोद, सविता ठाकरे, भाग्यश्री देशमुख, शिल्पा पाचघरे, सुषमा कोठीकर, ममता चौधरी, बरखा भोजे, किरण देशपांडे, माया दलवी, संगीता तोंडे, वर्षा तायडे, लविना हर्षे, छाया अंबाडकर, रचना टापर, उज्वला इंगोले, सतनाम हुडा, लक्ष्मी पांडे, कोमल आहूजा, गजानन देशमुख, राजेश गोढेकर व सिध्देश देशमुख सहित भाजपा के अनेकों महिला व पुरुष पदाधिकारी उपस्थित थे.

Back to top button