अष्टमी पर श्री लक्ष्मीनारायण एवं दुर्गा मंदिर में हुई महाआरती
चैत्र नवरात्रि उपलक्ष्य में कन्या पूजन कर बांटा गया प्रसाद

अमरावती/दि.5- स्थानीय बच्छराज प्लॉट परिसर के सतीधाम कॉम्प्लेक्स में स्थित श्री लक्ष्मीनारायण एवं दुर्गा माता मंदिर चैत्र नवरात्रि महोत्सव निमित्त आज अष्टमी के पर्व पर महाआरती करने के साथ ही कन्या पूजन व भोज तथा महाप्रसाद का आयोजन किया गया. जिसमें अनेकों भाविक श्रद्धालुओं ने बडे श्रद्धाभाव के साथ हिस्सा लिया.
बता दें कि, सतीधाम कॉम्प्लेक्स परिसर स्थित श्री लक्ष्मीनारायण एवं दुर्गा माता मंदिर में चैत्र नवरात्र पर्व के चलते विगत 31 मार्च से पूजन व अनुष्ठान का दौर चल रहा है. इस उपलक्ष्य में मंदिर के सेवादार पुजारी पं. अशोक जोशी द्वारा रोजाना सुबह-शाम श्री लक्ष्मीनारायण एवं श्री दुर्गा माता के विग्रहों का अलौकिक श्रृंगार करते हुए आरती व पूजन किया जा रहा है. इसी के तहत आज सुबह महाअष्टमी के पर्व पर पं. अशोक जोशी द्वारा माता की आरती करते हुए कन्या पूजन किया गया. जिसके बाद सभी कन्याओं को बडे ही श्रद्धाभाव के साथ भोजन कराया गया. इसके उपरांत सभी उपस्थित भाविक श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया.