भक्तिधाम में 108 दीपों से की माता रानी की महाआरती
गुलाबी रंग में रास गरबा नृत्य कृष्ण और राधा को समर्पित
* निकिताबेन धुवालिया ने भक्ति गीतों से बांधा समा
* जलाराम तत्संग मंडल, जलाराम सत्संग महिला मंडल का आयोजन
अमरावती/दि.11– भक्तिधाम में नवरात्रि उत्सव के दौरान रास गरबा का आयोजन जलाराम सत्संग मंडल और जलाराम सत्संग महिला मंडल तथा लोहाणा नवयुवक मंडल के संयुक्त तत्वावधान में किया गया था. जिसमें गुरुवार को 108 दीपों से माता रानी की महाआरती की गई. वहीं गुलाबी रंग में रास गरबा नृत्य कृष्ण और राधा को समर्पित कर माता रानी के सामने नारी शक्ति ने माता रानी को अपनी आस्था से प्रसन्न करने का प्रयास किया.
गुरुवार को महाअष्टमी के दिन 108 दीपों से माता रानी की महाआरती की गई. महाआरती में शामिल सभी महिलाएं गुलाबी रंग के वस्त्र तथा पुरुष श्वेत वस्त्र परिधान किए हुए थे. महाआरती तथा रास गरबा और दांडिया नृत्य के दौरान फूलों की वर्षा की गई. इस अवसर पर विधायक रवि राणा भी मौजूद थे.
* रोजाना होता है ‘लाणी’ का वितरण
भक्तिधाम में रास गरबा में सहभाग लेनेवाले माता रानी के भक्तों को मंडल की ओर से रोज कुछ नया ‘लाणी’ (उपहार) दिया जाता है. इसके अलावा रास गरबा में हिस्सा लेनेवालों का मंडल द्वारा ख्याल भी रखा जाता है.
* निकिताबेन के भक्ति गीतों ने सभी का मन मोह लिया
गुरुवार को महाअष्टमी के दिन भक्तिधाम में आयोजित रास गरबा में शिरपुर की बेटी अमरावती निवासी निकिता भव्यभाई धुवालिया ने एक से बढकर एक भक्तिगीत की प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया. भक्ति गीतों ने यहां की फिजा ही बदल दी. निकिताबेन को गायन की कला विरासत में उनके पिता द्वारा मिली है. उनके पिता 9 दिनों तक अन्न व पानी का सेवन किए बगैर एक पैर पर खडे रहकर माता रानी की आराधना करते है. निकिताबेन जब भक्ति गीतों की प्रस्तुति देती है तब मानों ऐसा प्रतित होता है कि, साक्षात यहां मां सरस्वती प्रकट हुई है.