डॉ. बोंडे को कैबीनेट मंत्री पद मिलने अंबादेवी में महाआरती
शिव प्रतिष्ठान हिंदुस्थान और भाजयुमो के कार्यकर्ताओं का आयोजन

अमरावती/दि. 14 – श्री शिव प्रतिष्ठान हिंदुस्थान और भारतीय जनता युवा मोर्चा ग्रामीण की ओर से आज श्री अंबादेवी व एकवीरा देवी संस्थान में आनेवाले मंत्रिमंडल विस्तार में अमरावती जिले से राज्यसभा सदस्य डॉ. अनिल बोंडे को कैबीनेट मंत्री का पद मिलने के लिए महाआरती का आयोजन किया गया था.
समस्त हिंदुत्ववादी संगठन और हिंदुत्ववादी विचारो के कार्यकर्ताओ की भारतीय जनता पार्टी के शिर्ष नेतृत्व से मांग है कि, अमरावती जिले से राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे को कैबीनेट मंत्री बनाया जाये. महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव यह हिंदुत्व के मुद्दे पर लडा गया था. मतदाताओं ने भारतीय जनता पार्टी और महायुती के समर्थन मे मतदान किया. अब भारतीय जनता पार्टी और महायुती का नैतिक दायित्व है कि जो नेता हमेशा हिंदुत्वादी कार्यकर्ताओ को संरक्षण देने और उनके समर्थन के लिए हमेशा पूर्ण ताकत से उनके साथ खडा होता है, ऐसे नेता को शक्ति देकर हिंदुत्व विचारधारा के लिये कार्य करनेवाले कार्यकर्ताओं को भी शक्ति मिलेगी. इस वजह से आज श्री शिव प्रतिष्ठान हिंदुस्तान और भारतीय जनता युवा मोर्चा ग्रामीण की ओर से श्री अंबादेवी व एकवीरा देवी देवस्थान में सांसद डॉ. अनिल बोंडे को आनेवाले मंत्रिमंडल विस्तार में कैबीनेट मंत्री पद का दर्जा मिलने के लिए महाआरती का आयोजन किया गया था. इस अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा ग्रामीण के जिलाध्यक्ष अजिंक्य वानखडे, महासचिव कर्ण धोटे, समीर हावरे, मुरली मकोदे, मनीष मेण, नीलेश पवार, प्रफुल कुर्हेकर, विलास हलवे व श्री शिव प्रतिष्ठान हिंदुस्थान के धारकरी बडी संख्या में उपस्थित थे.