अमरावती

उध्दव ठाकरे के जन्मदिन पर अंबादेवी में महाआरती

शिवसेना महानगर प्रमुख पराग गुडधे का आयोजन

अमरावती/ दि. 26– शिवसेना प्रमुख उध्दव ठाकरे का जन्मदिन 27 जुलाई को है. इरशाल वाडी में हुई दुर्घटना के कारण उध्दव ठाकरे ने अत्यंत सादगी से जन्मदिन मनाने का आदेश पार्टी कार्यकर्ताओं को दिया है. जन्मदिन निमित्त उध्दव ठाकरे को दीर्घायु मिले व राज्य पर आया संकट दूर हो, इसलिए शिवसेना अमरावती महानगर की ओर से शिवसेना महानगर प्रमुख पराग गुडधे के नेतृत्व में महाआरती का आयोजन किया गया है. गुरूवार 27 जुलाई को प्रात: 9 बजे अंबादेवी मंदिर में सभी पूर्व नगरसेवक, शिवसेना , युवा सेना, महिला आघाडी की पूर्व व विद्यमान पदाधिकारी तथा शिवसैनिकों से बडी संख्या में उपस्थित रहने का आवाहन पराग गुडधे ने किया.

Back to top button