अमरावतीमुख्य समाचार

सीएम शिंदे के जन्मदिवस पर हुई महाआरती

अंबादेवी व एकवीरा देवी मंदिर में हुई पूजा-अर्चना

अमरावती/दि.9 – राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के जन्मदिवस का औचित्य साधते हुए आज शिंदे गुटवाली शिवसेना बालासाहब ठाकरे पार्टी के पदाधिकारियों व शिवसैनिकों ने श्री अंबादेवी व श्री एकवीरा देवी मंदिर में विधिविधान पूर्वक पूजा-अर्चना करते हुए महाआरती की तथा सीएम शिंदे के दीर्घायू व स्वस्थायु होने की मंगल कामना की.
इस अवसर पर शिवसेना बालासाहब ठाकरे पार्टी के जिला प्रमुख अरुण पडोले, महानगर प्रमुख संतोष बद्रे, उपजिला प्रमुख सुनील केने, तहसील प्रमुख मंगेश कालमेघ, युवा सेना जिला प्रमुख प्रवीण विधाते, उप शहर प्रमुख आकाश खडसे, उप प्रमुख नीतेश शर्मा, समीर कोरपे, वाहतुक सेना जिला प्रमुख प्रवीण राठी, वाहतुक सेना शहर प्रमुख सुरेश चव्हाण, नीलेश कदम, शुभम वानखडे, शुभम शिंदे, राम पाटिल, योगेश मानेकर, महिला जिला प्रमुख अरुणा इंगोले, शहर प्रमुख प्रीति साहू व दुर्गा मुक्तेवार, बडनेरा शहर प्रमुख शारदा पेंदाम सहित संगीता मडावी, सोनाली देशमुख, जयश्री चांडक, प्रणाली देशमुख व सोनल भूतडा के साथ ही बालासाहब की शिवसेना पार्टी के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Back to top button