अमरावती

महाबैंक ने सिटीलैंड के व्यापारियों को दी कर्ज स्कीम की जानकारी

सिटीलैण्ड में हुआ महाबैंक अधिकारियों का सेमीनार

अमरावती/दि.30 – बैंकों के कामकाज में कर्ज आदि को लेकर व्यापारियों को आनेवाली समस्याओं को देखते हुए मंगलवार, 29 दिसंबर को सिटीलैंड ट्रेड एसोसिएशन द्बारा बैंक ऑफ महाराष्ट्र के अधिकारियों का सेमिनार रखा गया. जिसमें महाबैंक के अधिकारियों ने व्यापारियों को कर्ज की विभिन्न स्कीम, लगनेवाले दस्तावेज एवं कर्ज पाने का सरल तरीका समझाया.
बता दें कि, गत रोज सिटीलैंड ट्रेड एसो. अंतर्गत सिटीलैंड सोशल वेलफेअर एसोसिएशन के नए दफ्तर के उद्घाटन का कार्यक्रम आयोजीत किया गया था. इस कार्यक्रम के बाद यह सेमीनार आयोजीत किया. इस समय मंच पर महाबैंक के कर्ज विभाग प्रबंधक मयूर मालू व शशिकांत मानकर, वसूली विभाग के मुख्य प्रबंधक जीवन पाटील, उप अंचल प्रबंधक राहुल वाघमारे, सीपीसी विभाग के मुख्य प्रबंधक अनिल गिरसावले मौजूद थे. सभी अधिकारियों ने व्यापारियों को विभिन्न कर्ज की स्कीम से अवगत कराते हुए उसे पाने का सरल तरीका बताया. इसके अलावा महाबैंक जीएसटी कर्ज योजना, महाबैंक जीएसटी क्रेडिट स्कीम, हाउसिंग लोन आदि अनेक प्रकार के कर्ज की विस्तृत जानकारी प्रदान की.
कार्यक्रम में सिटीलैंड ट्रेड एसो. के पदाधिकारियों ने महाबैंक के सभी अधिकारियों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया. सेमिनार पश्चात व्यापारियों को महाबैंक की पूरी टीम ने टेबल पर कर्ज की विभिन्न स्कीमों की व्यक्तिगत तौर पर भी जानकारी दी. जिसका व्यापारियों ने पूरा लाभ लिया. इस समय सीए अनूप राजभूत ने भी कर्ज के संदर्भ में व्यापारियों का मार्गदर्शन किया.
कार्यक्रम का संचालन अंचल कार्यालय के रुपेश राउत व आभार प्रदर्शन उप अंचल प्रबंधक अनिल गिरसावले ने किया. इस समय महाबैंक के मुख्य शाखा अमरावती के मुख्य प्रबंधक हेमंत पांडे, कंवर नगर शाखा प्रबंधक विलास खंडारे, कैम्प शाखा प्रबंधक महेंद्र चौधरी, विश्वविद्यालय शाखा प्रबंधक, अश्विन जांभुलकर, बडनेरा शाखा प्रबंधक स्वप्निल भगत, खापर्डे बगीचा शाखा प्रबंधक पीयूष उमाले, गाडगे नगर शाखा प्रबंधक वर्षा स्थुल, यशोदा नगर शाखा प्रबंधक सुरेश अंबर्ते व साईनगर शाखा प्रबंधक प्रतीक अनासाने के अलावा अर्जुन भुसारी, अविनाश डुभरे, दीपक तिवारी, रोहित मेश्राम, पीयूष दातीर, सुमेध नगरारे, प्रफुल किन्नाके, आनंद सूरज मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button