अमरावती

अंतिम श्रावण सोमवार को भी भुतेश्वर मंदिर में महाभंडारा

हिंदी, मराठी श्रावण मास का छह हफ्तों तक चला धार्मिक कार्यक्रम

भव्य कावड यात्रा : पवित्र जल से महाकालेश्वर का अभिषेक
धारणी- दि. 24 धारणी के भुतेश्वर मंदिर में हिंदी व मराठी श्रावण मास के अवसर पर पिछले छह सप्ताह से विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किये गये है. कल अंतिम दिन नेहरु नगर मित्र मंडल की ओर से साबुदाने की खिचडी का महाभंडारा आयोजित कर धर्ममय वातावरण में भक्तों के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया. इसी तरह मातंग समाज लहुजी ग्रुप की ओर से भव्य-दिव्य कावड यात्रा निकाली गई. महाकाल के भक्तों ने नदी से पवित्र जल लाकर महाकालेश्वर का अभिषेक किया.
हिंदी समाज और मराठी समाज ऐसे दोनों समाजों का 6 सप्ताह तक श्रावण सोवमार मनाया जाता है. इसी श्रृंखला में बीते सोमवार को छह सप्ताह पूर्ण होने पर नेहरु नगर मित्र मंडल, महाकाल ग्रुप धारणी व आयोजक सुरेंद्र बुंदेले, नरेंंद्र मांजरेवार, संदीप महाजन, सुनील महाजन, सुरेंद्र मांजरेवार, महेंद्र मांजरेवार, कैलास महाजन, राजा मालवीय, सूरज मालविय, राजू परिहार, किसन भावसार, ललित जोशी, रवि नवलाखे, पिंटू पटेल, विक्की सरागे, इसी तरह हलवाई कारिगर हरि मावसकर, सोनू सुभाष पाटील, रमेश मोरे के माध्यम से साबुदाने की खिचडी का महाप्रसाद आयोजित किया गया. पूजा अर्चना व महाआरती के पश्चात भजन, किर्तन के साथ भक्तों ने महाप्रसाद वितरित किया गया. इसी तरह मराठी श्रावण सोमवार समाप्ती के अवसर पर लहुजी ग्रुप मातंग समाज की ओर से भुतेश्वर मंदिर से कावड यात्रा निकाली गई. नदी का पवित्र जल लेकर बाजे-गाजे के साथ महाकाल के मंदिर पहुंचकर महाकालेश्वर का पवित्र जल से अभिषेक किया गया.

Back to top button