
अमरावती/दि.२२-राज्य में महाबीज ने मार्केट का सबसे हल्का बीज लिया है और वह बीज ज्यादा दरों में किसानों को बेचा गया है. यह सनसनीखेज आरोप राज्यमंत्री बच्चू कडू (Minister of State Bachchu Kadu) ने लगाया है. यहां बता दें कि जिले के चांदूरबाजार तहसील में अनेक किसानों के सोयाबीन फसल पर एक बीमारी आ गई है. जिसके चलते तहसील के अनेक किसान खेत की सोयाबीन फसल को नष्ट करने के लिए मवेशियों को खेत में छोड़ रहे है. राज्यमंत्री बच्चू कडू ने इन खेतों का निरीक्षण किया और किसानों की इस दुर्दशा के लिए महाबीज को निशाना बनाया. राज्यमंत्री बच्चू कडू ने कहा कि जो भी बीज कंपनी का मालक है, जब तक उसे पीटा नहीं जाएगा, तब तक यह सिलसिला बंद नहीं होगा.