अमरावती

महादेव कोली समाज को अनुसूचित जाति प्रमाणपत्र दिया जाए

विधायक रवि राणा ने उठाया विधानसभा में मुद्दा

अमरावती प्रतिनिधि/दि.११ – बडनेरा के विधायक रवि राणा ने विधानसभा में प्रश्न क्रमांक 13166 के माध्यम से महादेव कोली समाज को अनुसूचित जाति प्रमाणपत्र दिए जाने का मुद्दा उठाया. इस मांग को लेकर महादेव कोली आदिवासी समाज के नेता उमेश ढोणे ने विधायक रवि राणा तथा मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के सचिवालय कक्ष विभागीय आयुक्त को पहले ही इस मुद्दे को निवेदन दिया गया था. इस निवेदन की दखल लेकर विधायक रवि राणा ने उक्त मुद्दा विधानसभा में उपस्थित किया.
विधायक राणा ने अमरावती राजस्व विभाग के विभागीय आयुक्त को महाराष्ट्र विधानमंडल सचिवालय के राजस्व वनविभाग मंत्रालय की 9 फरवरी को प्रमाणपत्र की जानकारी मंगवाई. अमरावती राजस्व विभाग अंतर्गत अमरावती, अकोला, बुलढाणा, वाशिम, यवतमाल इन पांच जिलो के रहवासी महादेव कोली समाज को अनुसूचित जमाती का प्रमाणपत्र दिए जाने की मांग विधायक राणा ने विधानसभा में की.

Back to top button