‘महादेव रेसीडेन्सी’ करेगा मध्यमवर्गीयों के घर का स्वप्न साकार
गोविंदा ग्रुप व तलडा प्रॉपर्टीज का 12 वां प्रोजेक्ट लाँच

* तीन ग्राहकों ने की पारिवारिक माहौल में बुकिंग
अमरावती/दि. 3– गोविंदा ग्रुप व तलडा प्रॉपर्टीज द्वारा शहर में एक बार फिर मध्यमवर्गीय परिवारों का अपने घर का स्वप्न साकार करने रविवार को पारिवारिक माहौल में प्रोजेक्ट विजय तलडा के हाथों एक रो-हाऊस लाँच किया गया.
स्थानीय आकोली-बडनेरा रिंग रोड पर स्थित तलडा स्मार्ट सिटी के तहत आगामी समय में गोविंदा ग्रुप व तलडा प्रॉपर्टीज द्वारा ‘महादेव रेसीडेन्सी’ का निर्माण किया जा रहा है. जिसमें दो बीएचके के 9 रो-हाऊस तैयार किए जा रहे है. प्रायोगिक तौर पर एक रो-हाऊस का हाल ही में निर्माण किया गया है. जिसे रविवार को आयोजित समारोह में लाँच किया गया है. इस ‘महादेव रेसीडेन्सी’ में अपने घर की चाह रखनेवाले ग्राहकों को गोविंदा ग्रुप व तलडा प्रॉपर्टीज की ओर से लाँचिंग ऑफर का लाभ दिया गया है. जिसमें सेमी मॉड्यूलर किचन, पीओपी इन ऑल रुम, लाईट व फैन इन ऑल रुम, सोफासेट, टी-टेबल, कार्पेट इन हॉल की सेवा मिलेगी.
जो भी इस योजना का लाभ लेना चाहते है वे एक्टीवा-110 भी ले सकते है अन्यथा जो ग्राहक इन दोनों ऑफर का लाभ लेना नहीं चाहते वे अपनी कुल राशि में 1 लाख रुपए तक की छूट पा सकते है. ‘महादेव रेसीडेन्सी’ प्रोजेक्ट को देखने शहर के विविध मान्यवर उपस्थित रहे, साथ ही उन्होंने तलडा परिवार के इस 12 वे प्रोजेक्ट के लिए शुभकामनाएं भी दी. कार्यक्रम में अमन तलडा, जय तलडा, लप्पीसेठ जाजोदिया, कैलाश पुन्शी, राकेश लालवानी, दीपक तलडा, सुधीर केवलरामानी, हेमंत अडवानी, रामचंद्र गुप्ता, रवि पंजाबी, ऋषि गुप्ता, विनय शिंगरे, गौरव वर्मा, शरद दादलानी, राहुल दादलानी, सुरेश नानकानी, आशिष बत्रा, पंकज बजाज, शिवा बजाज, मनीष बुधलानी, धीरज पाटिल, आकाश मलसने, पंकज आहुजा, निखिल कटारिया, तनुज जांगडा सहित बडी संख्या में नागरिक उपस्थित थे.
* तीन ग्राहकों ने करवाई अपने सपनों के घरों की बुकिंग
‘महादेव रेसीडेन्सी’ द्वारा निर्माण किए जा रहे रोप-वे हाऊसेस की बुकिंग शुरु हो चुकी है. जिसमें रविवार को तीन ग्राहकों ने साईनिंग अमाउंट देकर अपने सपनों के घरों की बुकिंग करवाई. जिसमें प्रमुख रुप से प्रफुल पौंडकर, गजानन झोपटे व शरद वर्हेकर का समावेश रहा. इन सभी ने अपने घर की बुकिंग करवाकर अपने खुद के घर का सपना साकार किया.
* ऐसी रहेगी सुविधा
गोविंदा ग्रुप व तलडा प्रॉपर्टीज द्वारा तैयार किए जा रहे 9 रो-हाऊस का साईज अलग-अलग रखा गया है. जिसमें 531 स्वेअर फीट प्लॉट पर 643 स्वेअर फीट का निर्माण किया जाएगा. उस रो-हाऊस की कीमत 25.50 लाख रुपए तक होगी. इसी प्रकार यहां 1054 स्वेअर फीट पर 890.72 स्वेअर फीट में निर्माण कार्य किया जा रहा है. जिसके दाम 29.50 लाख तक होगे. एक रो-हाऊस को छोडकर अन्य 8 रो-हाऊस का निर्माण कार्य कार्पेट एरिया 890.72 स्वेअर फीट में किया जा रहा है. लेकिन प्लॉट की साईज कम रहने से यह रो-हाऊस अलग-अलग दामों में उपलब्ध करवाए जाएंगे. इसके अलावा रो-हाऊस परिसर में रहनेवालों के लिए मंदिर, ओपन जिम, किड्स प्ले एरिया, गार्डन स्पेस, डामर रोड, ड्रेनेज सिस्टीम, स्ट्रीट लाईट, वॉल कम्पाउंड जैसी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी.