* अनशनकर्ताओं से चर्चा कर अनशन किया समाप्त
अमरावती/दि.27– महादेव कोली जाति की विभिन्न मांगों को लेकर विभागीय आयुक्त कार्यालय के सामने पिछले कई दिनों से आंदोलन शुरु है. महादेव कोली समाज की मांगे व विशेषत: महादेव कोली जाति को अनुसूचित जनजाति विभाग में शामिल करने की मांग को लेकर अनशनकर्ता गजानन चुनकीकर ने विभागीय आयुक्त कार्यालय में आत्मदाह का प्रयास किया. इस दौरान नितिन कदम ने कार्यतत्परता का परिचय देकर उनका प्रयास विफल किया. सभी आंदोलनकारियों को समझाते हुए स्थिति नियंत्रण में लायी.
नितिन कदम ने कहा कि, महादेव कोली समाज की मांगे जब तक पूरी नहीं होती तक संघर्ष करेंगे. नितिन कदम के सफल प्रयास के बाद एचडीओ अधिकारी सहित तहसीलदार से अनशनस्थल पर भेंट देकर सरकार को संपूर्ण दस्तावेज सुपूर्द करने का आश्वासन दिया. नितिन कदम व तुषार भारतीय की मध्यस्थता से अनशनकर्ताओं ने अनशन समाप्त किया. इस समय संजय चुनकीकर, अतुल देशमुख, उमेश दंदे, गजानन वानखडे, रमेश खडसे, प्रमोद भोपले, उमेश चुनकीकर, दादा मानकर, आकाश जुवार, पंकज देशमुख, पंकज कडू, दिलीप भातकुलकर, खंडू राणे, सौरभ जुवार, वैभव जुवार, गजानन कासमपुरे, मारोतराव चुनकीकर, विशाल खोब्रागडे, शेखर जामनेकर, डॉ.अरूण इंगले, अजय शेंद्रे, जयकुमार जुवार, पवन जुमले, उमेश ढोणे, चंद्रकांत सरवे, बंडूभाउ वानखडे, श्रावण ठाकरे, पांडूरंग बगाडे, पुरुषोत्तम वानखडे, आकाश जुवार, चंदा राणे, राजेंद्र चुनकीकर, अविनाश नरोकार आदि उपस्थित थे.