अमरावतीविदर्भ

महादेवखोरा का झरना लोगों को लुभा रहा

बहने वाले पानी में हिम नदी के दर्शन

  • धारणी परिसर में प्राकृतिक नजारा देखने पहुंच रहे लोग

धारणी – शहर के समीप स्थित कावडा झिरी से ३ किलोमीटर दूर पैदल चलने के बाद महादेवखोरा कावडा झिरी गांव पडता है. इस जगह पर प्राकृतिक नजारा देखने लायक है. झरना लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है, यहां से बहने वाला पानी हिम नदी के दर्शन कराता है. प्राकृतिक नजारे के साथ ही पहाडी के निचे बनी गुफा में भगवान महादेव और गणेश का मंदिर यहां भक्तिमय वातावरण निर्माण करता है.

धारणी तहसील का सबसे बडा झरना गोलाई गांव के पास खोरा मेलघाट समेत मध्यप्रदेश में भी विख्यात है. परंतु मानव की आंखों से कई वर्षों तक ओझल रहा. मगर अब यह झरना लोगों को अपने तरफ आकर्षित कर प्राकृतिक सौंदर्य के दर्शन करा रहा है. काले पत्थर पर झर-झर कर बहता पानी ऐसा प्रतित होता है जैसे बर्फों से भरी हिम नदी हो. भगवान शंकर के दर्शन करने से पहले भक्तों को यह झरना स्नान करने के लिए आकर्षित करता है. यहां की एक और खासियत है कि गर्मी के मौसम तक यहां का पानी बहते रहता है. जिससे भक्तों का एक जैसा आवागमन लगा रहता है. धारणी वासियों के लिए कावडा झिरी का यह झरना पिकनिक के लिए विशेष स्थान है. कावडा झिरी के झरना प्रकृति के साथ नजदिकी बनाने के लिए सुनहरा अवसर प्रदान करता है. प्राचिन काल में भारत के तीर्थक्षेत्र की स्थापना प्राकृतिक सौंदर्य के करीब होती थी, यह बात खास है.

Related Articles

Back to top button