अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

अमरावती में महाज्योति का केंद्र

विधायक सुलभा खोडके की बडी सफलता

* सारथी जैसा है विभागीय केंद्र
अमरावती /दि.14- अन्य पिछडा वर्ग विद्यार्थियों के लिए संभाग मुख्यालय अमरावती में शीघ्र महाज्योति का उत्कृष्टता केंद्र साकार होगा. इसके लिए अमरावती की विधायक सुलभा संजय खोडके द्वारा किये गये प्रयत्न फलीभूत हुए है. अमरावती का केंद्र मंजूर करने के लिए सुलभा खोडके ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के प्रति आभार व्यक्त किया है.
सुलभा खोडके ने बताया कि, मुंबई के सह्याद्री अतिथि गृह में कल सोमवार 13 जनवरी को अन्य पिछडा वर्ग कल्याण विभाग कृति कार्यक्रम समीक्षा बैठक ली गई थी. जिसमें महाज्योति के केंद्र पुणे, नागपुर, नाशिक की तरह अमरावती में भी स्थापित करने का निर्णय किया गया. इन केंद्रों में विद्यार्थियों को स्पर्धा परीक्षा की कोचिंग और पढाई की कक्षाएं के साथ ही फेलोशीप जैसी योजनाएं भी क्रियान्वित होगी. ओबीसी विद्यार्थियों के हित में यह बडा निर्णय किया गया है.
विधायक खोडके ने बताया कि, वे पिछले 5 वर्षों से महाज्योति के योजनाओं का लाभ और अमरावती में उसके केंद्र के लिए प्रयासरत थी. लगातार फालोअप लेने के साथ उन्होंने चुनाव घोषणा पत्र में प्रचार दौरान उपरोक्त वादा भी किया था. यह आश्वासन साकार होने जा रहा है. विधायक खोडके ने बताया कि, चुनाव पश्चात वे अपने निर्वाचन क्षेत्र में सक्रिय रहने के साथ शासन स्तर पर विविध कामकाज का लगातार फालोअप कर रही थी. इसी के कारण सीएम देवेंद्र फडणवीस ने अन्य पिछडा वर्ग बहुजन कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक में अमरावती में भी महाज्योति का केंद्र स्थापित करने की स्वागतयोग्य घोषणा कर दी.

Back to top button