अमरावतीमुख्य समाचार

महाकाली शक्तिपीठ प्रतिष्ठान में शुरू हुआ नौ कुंडिय शतचंडी महायज्ञ

श्री शक्ति जी महाराज की अगुआई में हो रहा धार्मिक अनुष्ठान

अमरावती/दि.7- स्थानीय हिंदू श्मशान भूमि के पीछे गडगडेश्वर मार्ग स्थित श्री महाकाली शक्तिपीठ प्रतिष्ठान में गुरूवार 7 अक्तूबर से घटस्थापना पर्व पर नौ कुंडिय हवनात्मक शतचंडी महायज्ञ का प्रारंभ हुआ. इससे पहले बुधवार 6 अक्तूबर को दोपहर 4 से 5 बजे तक वेदाभ्यासी ब्राह्मणों द्वारा यजमानों का शुध्दीकरण किया गया. साथ ही नांदीश्राव्द व प्रायश्चित संकल्प हुआ. जिसके बाद गुरूवार 7 अक्तूबर से नौ दिवसीय नवरात्रोत्सव का शुभारंभ किया गया. इसके तहत सबसे पहले मंडप द्वार पूजन व तोरण मंडप प्रवेश करते हुए महायज्ञ के पूजन का प्रारंभ किया गया. एवं सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक हवनात्मक शतचंडी महायज्ञ किया गया. तत्पश्चात महाआरती की गई.
इस आयोजन के तहत आगामी 13 अक्तूबर तक रोजाना सुबह 10 से अपरान्ह 1 बजे तक महायज्ञ किया जायेगा. जिसे महाआरती पश्चात विराम दिया जायेगा. वहीं 14 अक्तूबर को सप्तशती पाठ व यज्ञ पूर्णाहूति के साथ महाआरती करते हुए इस आयोजन का समापन किया जायेगा. इस वर्ष नौ कुंडिय शतचंडी महायज्ञ में यजमान के तौर पर प्रवीण कालेले, रमेश सोनी, आनंद सोनी, अनूप सोनी, दिनेश सेठिया, चंदू सोजतिया, भानुप्रसाद पटेल, जय शर्मा, श्रीमती पद्मा शर्मा, मनीष शर्मा, ज्योती तिवारी, धीरज यादव, अशोक यादव, सचिन ठाकरे, महेंद्र अग्रवाल, दिनेश लाहोटी, अजय माथुरकर, सुनील गुणवानी, पुरूषोत्तम शर्मा, उदय शर्मा, सागर शर्मा, चंद्रशेखर सवई, सरला आहुजा, राहुल आहुजा, संतोष चंदेल, नंदलाल शर्मा, वैष्णवी गोले, ज्योती शर्मा, जितेंद्र ठाकुर, अनिल पटेल, प्रमोद पटेल, कन्हैय्यालाल आमेसर, मदन जयस्वाल, सुनिता वजीर, गोवर्धन पुरूषवानी, जय पुरूषववानी, पंकज पटेल, दिनेश पटेल, बिपीन पटेल, निलेश गांधी, रमेश गोलच्छा, सुनील जयस्वाल, नरेंद्र राठी, हरिषभाई गुरवानी, मोतीभाई गुरवानी, दिपक अग्रवाल, अखिल मंत्री, प्रदीप देशमुख, मनीष बजाज, मोनीका पाठक, प्रभाकरराव रहाणे, भैरू जोशी, आनंद जोशी हिस्सा ले रहे है.

Related Articles

Back to top button