अमरावती

महाकालीमाता शक्तिपीठ में विश्व कल्याण हेतु हुआ महायज्ञ

विशेष अनुष्ठान में शामिल हुए अनेकों भाविक श्रध्दालु

अमरावती-दि.9 श्री महाकाली माता शक्तिपीठ के पूज्य 1008 महाशक्ति पीठाधीश्वर श्री शक्ति महाराज के मार्गदर्शन में गुरूवार को महाकाली मंदिर में 9 कुंडिय गणेश एवं लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का आयोजन किया गया. सैंकडों भक्तों की उपस्थिती में ब्राह्मणों के मुखारविंद से सभी यज्ञ संपन्न हुए.
पूज्य 1008 महाशक्ति पीठाधिश्वर श्री शिवशक्ति महाराज के अनुसार यह महायज्ञ विश्वकल्याण हेतु किया जा रहा है. इसके अलावा किसान आत्महत्या रोकने के लिए महाराज जी यज्ञ के माध्यम से केंद्र और राज्य की सरकारों से किसानों को मुआवजा प्रदान करने की मांग कर रहे हैं. उनकी एक मांग यह भी है कि, गौहत्या को रोका जाए. इसलिए गणेश विसर्जन के पावन अवसर पर उन्होंने इस महायज्ञ का आयोजन किया.
महाकाली मंदिर में 30 अगस्त से विविध पूजाएं और यज्ञ चल रहे थे. जिनके मुख्य यजमानों की सूची में डॉ. सरिता व डॉ. प्रफुल्ल कडू, दैनिक अमरावती मंडल के संपादक अनिल अग्रवाल सहित अनिल पटेल, दिनेश पटेल, सुनिल जयस्वाल, प्रदीप कालेले, संजय जयस्वाल, कन्हैय्यालाल आमसेर, प्रमोद पटेल, रमेशचंद्र सोनी, विजय अग्रवाल, जितेंद्र ठाकुर, डॉ. चंदू सोजतिया, पद्मा शर्मा, सुनील गुणवानी, वीरेंद्र जयसवाल, मनोज जयसवाल, विपिन शर्मा, निलेश गांधी, गोवर्धन पुरसवानी, जय पुरसवानी, नंदलाल शर्मा, चारूदत्त आगरकर, ज्योति शर्मा, महेंद्र अग्रवाल, अजय माथुरकर, अशोक यादव, मोनिका पाठक, नरेंद्र राठी, दीपक अग्रवाल, नीतू वजीर, विजय गुल्हाने, मदन जयसवाल, आनंद सोनी, अनूप सोनी, दिनेश सेठिया, पंकज पटेल, जानु पटेल, रविंद्र गुल्हाने, प्रभाकरराव रहाणे, मुन्ना यादव, विनोद राठी, ज्योति तिवारी, धीरज यादव, वैष्णवी गोले, अनिल ठाकुर, सरला आहूजा और राहुल आहूजा शामिल हुए.
गुरूवार को हुए यज्ञ के दौरान गोवर्धन पुरसवानी, जय पुरसवानी, केतन पुरसवानी, आकाश पुरसवानी, रमेश जोशी, आशा जोशी, दिनेश लाहोटी, रिटा लाहोटी, योगिता चंदेल, महेेंद्र अग्रवाल, अर्चना अग्रवाल, प्रथम अग्रवाल, विजय गुल्हाने, सुरेखा गुल्हाने, निशांत यादव, मंजू यादव, शुभम नागझिरकर, अर्चना नागझिरकर, मनीष शर्मा, भरत शर्मा, पद्मा शर्मा, गजेंद्र जाटी, श्वेता जाटी, खुशबू गौर, संजय गौर, चंद्रकांता गौर, प्रथम गौर, स्वाती गौर, युवराज गौर, कैलाश यादव, रिमा यादव, रेणू यादव, अस्मिता यादव, चारूदत्त आगरकर, संगीता आगरकर, तुषार आगरकर, चंदा विजयकर, महेश विजयकर आदि उपस्थित रहे.

Related Articles

Back to top button