
अमरावती/दि.20– महाकृषि ऊर्जा अभियान (पी.एम.कुसुम योजना घटक-ब) योजना अतर्गत पात्र लाभार्थी किसानों को लाभार्थी हिस्सा भरने का मैसेज भेजा गया है. लाभार्थियों को प्राप्त मैसेज नुसार लाभार्थी हिस्सा सात दिनों के अंदर भरने का आह्वान विभागीय महाव्यवस्थापक के प्रफुल तायडे ने किया है.
जिले के 456 लाभार्थी किसानों को लाभार्थी हिस्सा भरने का मैसेज दिया गया है. लाभार्थी हिस्सा भरते समय कुछ दिक्कत आने पर 0721-2661610 इस फोन नंबर पर अथवा domedaamravati@mahaurja.com इस ई-मेल आयडी पर संपर्क करने का आह्वान किया गया.