अमरावतीमहाराष्ट्र

महाकुंभ…न भूतो न भविष्यति

अमरावती-अंबानगरी निवासी डॉ. माधुरी छावछरिया एवं नरेंद्र छावछरिया ने प्रयागराज यात्रा कर महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाकर पवित्र स्नान किया. उन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि, महाकुंभ हमारी संस्कृति और हमारी धरोहर को बयां कर रहा है. महाकुंभ में आकर न भुतों न भविष्यति ऐसा नजारा देखने मिला. महाकुंभ का आयोजन एक अद्भुत, अद्वितीय, अविस्मरणीय, अलौकिक, अपनेपन से भरा एक महाकुंभ है.

Back to top button