हव्याप्र में भरा खिलाडी अधिकारी व कर्मचारियों का महाकुंभ
जिप अधिकारी व कर्मचारी क्रीडा तथा सांस्कृतिक महोत्सव में उमडी भीड
* पुरस्कार वितरण समारोह कल
अमरावती / दि.12– जिला परिषद अधिकारी व कर्मचारी क्रीडा व सांस्कृतिक महोत्सव स्थानीय हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल के मैदान पर शुरू है. सांस्कृतिक कार्यक्रम में भक्तिगीत, भावगीत, लोकगीत, फिल्मी गीत, कराओं के गीत, समूह गीत, एकल गीत, युगल गीत, अभिनय, हास्य महफिल आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किए जा रहे है. इस निमित्त सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मेजवानी सभी को मिल रही है.
इस सांस्कृतिक महोत्सव का उद्घाटन जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अविश्यांत पंडा के हाथों आज किया गया. इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रूप में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी संतोष जोशी, मुख्य लेखा तथा वित्त अधिकारी चंद्रशेखर खंडारे, प्रकल्प संचालक प्रीती देशमुख, उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी बीटी बायस, श्रीराम कुलकर्णी, उपमुख्य लेखा तथा वित्त अधिकारी आश्विनी, श्रीमती मीनू, पशु संवर्धन अधिकारी सोलंके, निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता दिनेश गायकवाड, उपशिक्षाधिकारी श्रीमती खान, हव्याप्रमं के डॉ. भालेराव, क्रीडा महोत्सव सचिव डॉ. कैलाश घोडके, क्रीडा संयोजक डॉ. नितिन उंडे, गट विकास अधिकारी प्रफुल्ल भोरकडे, तेजस्वी आवले, जीवनलाल भिलावेकर, बालासाहेब रायबोले, सुधीर अरबट, विनोद खेडकर, मोहन श्रृंगारे, उज्वला ढोले, वासुदेव कनाटे, माया वानखडे, प्रकाश नाडकर सहित सभी विभाग प्रमुख, गट विकास अधिकारी उपस्थित थे.
अंजनगांव सुर्जी पंचायत समिति के जीवन आठवले और सुधीर खोडे ने गीत प्रस्तुत किया. श्रीमती कोठेवार के नेतृत्व में समूह नृत्य तथा कल्पना मसने ने एकल नृत्य प्रस्तुत किया. हास्य जत्रा मनोरंजनात्मक कार्यक्रम भी हुआ. मोर्शी पंचायत समिति की प्रियंका काले ने एकल नृत्य प्रस्तुत किया. प्रमोद कोंडे ने कराओेके, दीपक बेंडे, घनश्याम अर्माल ने युगल गीत तथा संतोष साव ने फिल्मी गीत प्रस्तुत किया. संजय व्यवहारे व उनके दल ने हास्य जत्रा तथा समूह नृत्य शुभांगी घरडे व उनके दल ने प्रस्तुत किया. अधिकारी वर्ग में कराओके गीत जिला परिषद के उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीराम कुलकर्णी ने तथा हास्य जत्रा कार्यक्रम जिला परिषद के उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी कैलाश घोडके ने प्रस्तुत किया. एकल नृत्य वृषाली मोहोड, समूह नृत्य सुचिता श्रीराव के दल ने प्रस्तुत किया. भक्ती गीत जिप के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी संतोष जोशी ने तथा फिल्मी गीत संतोष जोशी व साधना पांडे ने प्रस्तुत किया.
चांदुर रेलवे पंचायत समिति की मीनाक्षी चौधरी ने एकल नृत्य प्रस्तुत किया. इसी तरह कराओके गीत डॉ. मनवर, भावगीत सुनील गाढवे, फिल्मी गीत काकडे, एकल नृत्य दर्यापुर पंचायत समिति की रेवती चव्हाण ने और कराओके गीत डीआर जामनिक, अरूण रायबोले, सुनील स्वग्रीय ने प्रस्तुत किया. प्रवीण कोल्हे और उनके दल तथा धामणगांव पंचायत समिति की सविता सुपटकर ने समूह नृत्य प्रस्तुत किया. मिमीक्री सांगडे ने की. पवन बोके और दल ने हास्य जत्रा कार्यक्रम तथा एकल नृत्य रश्मी कास्देकर ने प्रस्तुत किया. फिल्मी गीत वसंत वासनिक, कराओके गीत रवि थूल, भावगीत स्नेहा सहारे, दिनेश शर्मा, महेश बडासे, लीनता पवार ने प्रस्तुत किया. इसी तरह विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए. संचालन शिक्षिका पाली बाभुलकर ने तथा आभार प्रदर्शन क्रीडा संयोजक डॉ. नितिन उंडे ने किया. परीक्षक के रूप में स्नेहशील गणवीर, वर्षा पाटिल, वैभवी बोंडे उपस्थित थे. ऐसी जानकारी क्रीडा महोत्सव के राजेश सावरकर, शकील अहमद, विनायक लकडे, श्रीनाथ वानखडे ने दी हैं.
* कल पुरस्कार वितरण
सांघिक व व्यक्तिगत स्पर्धा में क्रिकेट, फुटबॉल, वॅालीबॉल, कबड्डी, खो-खो, टेनिक्वाइॅट, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, कैरम, भालाफेंक, जलतरण,गोलाफेंक, थालीफेंक, लांगजम्प, दौड, शतरंज आदि खेल के सफल महिला पुरूष खिलाडियों को जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अविश्यांत पंडा व आदि मान्यवरों के हाथों शनिवार को पुरस्कार वितरित किए जायेंगे.