अमरावती

घर-घर अलख जगाने देश में निकली महालक्ष्मी जन आशीर्वाद रथ यात्रा

महाराष्ट्र के लोनावला से रथ लेकर रवाना हुए घनश्यामदास मंगलचंद ने दी अमरावती मंडल को जानकारी

अमरावती/दि.3- अग्रवाल समाज के तीर्थधाम के रुप में विख्यात अग्रोहा से संपूर्ण भारत वर्ष में घर-घर अलख जगाने के लिए कुलदेवी आध्य महालक्ष्मी जन आशीर्वाद रथ यात्रा रवाना हुई हैं. महाराष्ट्र राज्य में लोनावला से शुरु हुई यह रथ यात्रा बुधवार को अंबानगरी पहुंची.
शहर के रॉयली प्लॉट स्थित अग्रसेन भवन में पहुंची इस रथ यात्रा को लेकर लोणावला से आए घनश्यामदास मंगलचंद (पुणे) ने अमरावती मंडल से साक्षात्कार में कहा कि, अग्रोहा से संपूर्ण भारत देश में कुल 18 आशीर्वाद रथ यात्रा निकली हैं. महाराष्ट्र राज्य के लोनावला में यह रथ 8 अक्टूबर को पहुंचा. पश्चात 25 अक्टूबर को यह रथ लोनावला से महाराष्ट्र राज्य के भ्रमण के लिए घर-घर अलख जगाने और अग्रोहा को तीर्थस्थल बनाने के लिए रवाना हुआ हैं. अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन अग्रोहा की तरफ से यह कुलदेवी आध्य महालक्ष्मी जन आशीर्वाद रथ यात्रा निकली हैं. जो लोनावला से मालेगांव, नंदूरबार, शहादा, अमलनेर, दोंडाचा, मलकापुर, शेगांव, अकोला, मुर्तिजापुर होते हुए बुधवार को दोपहर 2.30 बजे अमरावती पहुंची. बडनेरा रोड स्थित भक्तिधाम पहुंचने के बाद अग्रवाल समाज बंधुओं ने शोभायात्रा निकाली और यह रथ यात्रा अग्रसेन भवन पहुंची. घनश्यामदास मंगलचंद और चिंचोडा निवासी पंडित पंकज त्रिपाठी ने बताया कि, अग्रोहा में पुरखो का मंदिर स्थल हैं. वहां पर महालक्ष्मी का विशाल भव्य मंदिर का निर्माण होने जा रहा हैं. इस मंदिर के निर्माण के लिए 100 करोड रुपए का खर्च हैं. देश में अग्रवाल समाज बंधु 10 करोड के करीब हैं. इन सभी को जोडने के लिए यह आशीर्वाद रथ यात्रा निकाली गई हैं. मंदिर निर्माण भी प्रतिरुप मूर्ति को इस रथ यात्रा में रखा गया हैं. इसी तरह की महालक्ष्मी की प्रतिमा मंदिर में स्थापित की जाने वाली हैं. यह रथ यात्रा अमरावती से आर्वी होते हुए नागपुर पहुंचेगी. पश्चात दिए गए निर्देश के मुताबिक आगे बढेगी. संपूर्ण देश में यह महालक्ष्मी आशीर्वाद रथ यात्रा निकालने का उद्देश्य ही युवाओं को अग्रोहा तीर्थधाम के प्रति अलख जगाना और जनजागरण करना हैं. समाज बंधुओं को जोडने के लिए ही यह पुनीत कार्य किया जा रहा हैं.

Related Articles

Back to top button