अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

अंबा-एकवीरा मंडल में कोल्हापुर की महालक्ष्मी

यंग लॉयंस गु्रप का भी सहयोग

* साढे तीन शक्तिपीठ में सम्मिलित
अमरावती/दि.3- राजापेठ थाने के ठीक सामने अनेक सामाजिक और राष्ट्रीय उपक्रम के कारण प्रसिध्द एवं सिध्द हुए यंग लॉयंस गु्रप के सहकार्य से अंबा एकवीरा नवदुर्गोत्सव मंडल व्दारा दुर्गोत्सव मनाया जा रहा हैं. इस वर्ष कोल्हापुर की महालक्ष्मी की स्थापना कर पूजा और अर्चना की जाएगी. यह जानकारी मंडल के अखिलेश राठी ने दी. उन्होंने बताया कि 52 शक्तिपीठ की स्थापना और शहरवासियों को उनका यहां ही दर्शन, पूजन, अर्चन का लाभ दिलाने का मानस रखकर मंडल का गठन किया गया था. अब तक माहुर की रेणुका माता, तुलजापुर की तुलजाभवानी और नाशिक की सप्तश्रृंगी देवी के दर्शन एवंं पूजा और आराधना यहां हो चुकी हैं. सैकडों भाविकों ने भी इसका लाभ लिया हैं. इसी कडी में इस वर्ष कोल्हापुर की महालक्ष्मी के दर्शन पूजन किए जा रहे हैं. संध्या समय में पुरोहितों के मंत्रोच्चार के साथ विधीविधान से स्थापना होगी. 9 दिन माता रानी की सुबह और शाम विशेष आरती के साथ पूजा और प्रार्थना रहेंगी.
उल्लेखनीय हैं कि अंबा-एकवीरा मंडल में अखिलेश राठी, स्वप्नील राऊत, सागर आवटे, राहुल शर्मा, आकाश वाडकर, अमोल हरमकर, बाला तिवारी, जयेश पनपालिया, नागराज पाटील, दीपक लोखंडे, अमोल झंवर, ऋषीकेश जोशी, तुषार पाटील, पवन गांधी, धनमय बूब, सत्यम साहू, संजय ग्रेसपुंजे, गोविंद बंग आदि सहित अनेक युवा भक्त जुडे हैं. यथाशक्ति योगदान करते आ रहे हैं. दुर्गोत्सव को मंडल नये आयाम दे रहा हैं.

 

Related Articles

Back to top button