महालक्ष्मी ज्वेलर्स की ‘लकी लक्ष्मी ज्वेलरी फेस्टिवल’ योजना
आकर्षक पुरस्कार जीतने का सीमित मौका
* ‘सबकी चमक रही है किस्मत…’ के साथ अनेकों ने जीते पुरस्कार
अमरावती/दि.4-सराफा बाजार से बाहर व अंबादेवी मार्ग पर विगत 15 सालों से सराफा व्यापार में सेवारत ‘महालक्ष्मी ज्वेलर्स’ ने हमेशा ही ग्राहकों को प्राथमिकता दी है. इस दिवाली अपने ग्राहकों के जीवन में सोने और चांदी जैसी चमक लाने ‘महालक्ष्मी ज्वेलर्स’ द्वारा ‘लकी लक्ष्मी ज्वेलरी फेस्टिवल’ योजना शुरु की गई है. इस योजना की अंतिम तिथि 9 दिसंबर है. ‘अब सबकी चमक रही है किस्मत… के जिन ग्राहकों को इस योजना को अब तक लाभ नहीं मिल पाया है, वे सीमित मौके व कूपन का लाभ लेते हुए अपनी किस्मत को चमका सकते हैं.स्थानीय अंबादेवी मार्ग पर स्थित ‘महालक्ष्मी ज्वेलर्स’ में ‘अब चमकेगी सबकी किस्मत’ इस संदेश के साथ करीब 5 साल बाद ‘लकी लक्ष्मी ज्वेलरी फेस्टिवल’ स्कीम लॉन्च की गई.
27 अक्टूबर से 9 दिसंबर तक आयोजित इस योजना में आाहकों को सोने के आभूषण खरीदेने पर ढेर सारे इनाम जीतने का मौका मिल रहा है. ग्राहक को खरीदारी पर एक कूपन दिया जा रहा है. जिससे उन्हें कई आकर्षक इनाम जीतने का मौका मिल रहा है. इस योजना के तहत ‘महालक्ष्मी ज्वेलर्स’ के बंपर ड्रॉ में 25 ग्राम, 250 ग्राम या 1 किलो तक सोना जीतने का मौका है. इतना ही नहीं, हर सप्ताह 7 इस प्रकार 50 विजेताओं को डायमंड नेकलेस, इटालियन डिजाइन गोल्ड चेन अथवा डायमंड प्लेटेड गोल्ड क्वाईन दिया जा रहा है. इसके अलावा 3 नवंबर तक 1 लाख रुपये तक की खरीदारी करने वाले ग्राहकों को गोल्ड कॉइन के साथ श्री रिद्धि-सिद्धि समृद्धि पादुका जैसे उपहार भी जीतने का मौका मिल रहा है. इस योजना का लाभ लेते हुए अब तक 15 से 20 ग्राहकों ने सोने व चांदी के सिक्के पुरस्कार स्वरुप जीते हैं तथा और भी जीत रहे हैं. इस योजना को अब तक उम्मीद से अधिक ग्राहकों का प्रतिसाद मिला है. अब ग्राहकों की अंतिम मौका है. ग्राहक 9 दिसंबर तक चलने वाली इस स्कीम का लाभ लेते हुए 1 किलो सोना, 250 ग्राम सोने के चार पुरस्कार, 15 नेकलेस, 10 चेन के पुरस्कार जीत सकते हैं. इस योजना के तहत अब सीमित कूपन है. जिसका ग्राहकों ने लाभ लेते हुए इन सीमित कूपन में से एक कूपन अपने नाम करने का आवाहन ‘महालक्ष्मी ज्वेलर्स’ व उनकी टीम ने किया है. करीब 5 साल बाद लॉन्च हुई इस योजना में ग्राहकों को कूपन के साथ नई वेरायटी मिल रही है. 15 सालों से ‘महालक्ष्मी ज्वेलर्स’ के साथ ग्राहकों का जो विश्वास बना हुआ है. वह विश्वास अब इस स्कीम के माध्यम से और भी मजबूत हो रहा है, ऐसी प्रतिक्रिया ग्राहक भी व्यक्त कर रहे हैं. ग्राहकों के मिल रहे इसी रुझान के चलते अब सीमित कूपन पर अपना नाम लिखने और ‘लकी लक्ष्मी ज्वेलरी फेस्टीवल’ के तहत पुरस्कार जीतने का आवाहन ‘महालक्ष्मी ज्वेलर्स’ व टीम ने किया है.