अमरावतीमुख्य समाचार

श्री सत्यनारायण मंदिर में महालक्ष्मी वरदान दिवस मनाया

अग्रवाल जागृति महिला मंडल का आयोजन

अमरावती/ दि.20- हर साल की तरह इस साल भी शनिवार को स्थानीय श्री सत्यनारायण मंदिर में अग्रवाल जागृती महिला मंडल व्दारा महालक्ष्मी वरदान दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर सुमित बावरा की मधुर वाणी में अग्र भजन, श्याम भजन, दादी भजन संध्या का आयोजन किया गया था. मुख्य अतिथि के रुप में परतवाडा के भगवताचार्य कवी उज्जवल अग्रवाल उपस्थित थे. उनकी ओजस्वी वाणी में भी भजनों की प्रस्तुती दी गई.
इस समय अग्रवाल जागृती महिला मंडल अध्यक्षा हेमलता अनिल नरेडी, सचिव मंजू राजेश शर्मा, गायत्री बगडिया, किरण गोयनका, सुनीता खंडेलवाल, मंजू बागडिया, कमल खाखोलिया, कांता अग्रवाल, रुचिता खेतान, ख्याति अग्रवाल, ज्योती गुप्ता, आशा अग्रवाल, गीतादेवी अग्रवाल, सरोज अग्रवाल, सावित्री जालान, राधा अग्रवाल, उमा अग्रवाल, संध्या अग्रवाल, विमल केडिया, कांता श्रावगी, गायत्री शर्मा, उषा शर्मा, मनोरमा अग्रवाल, सावित्री अग्रवाल, सुधा अग्रवाल, सरोज केडिया, विनिता गोयनका, मीरा केडिया, पूजा गोयनका, प्रेमा गोयनका, विद्या अग्रवाल, शारदा गोयनका, कमला केडिया, पुष्पा अग्रवाल, दिव्या बागडिया, मंजू अग्रवाल, मीना केडिया, वर्षा अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, मीना केडिया, रुची कंकरानिया, समता केडिया उपस्थित थे.

Back to top button