अमरावती

महामानव डॉ. बाबासाहब आंबेडकर को आदराजंलि

तक्षशीला महाविद्यालय में किया अभिवादन

अमरावती/ दि.6 – स्थानीय तक्षशीला महाविद्यालय में डॉ. बाबासाहब आंबेडकर अध्यासन केंद्र व पाली विभाग तथा राष्ट्रीय सेवा योजना विभाग व्दारा डॉ. बाबासाहब आंबेडकर महापरिनिर्वाण दिवस के उपलक्ष्य में अभिवादन कर उन्हें भावपूर्ण आदराजंलि अर्पित की गई. इस समय सुविख्यात विचारक डॉ. गणेश हलणारे ने मार्गदर्शन किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता दादासाहब गवई चैरिटेबल ट्रस्ट के सचिव प्रा. पी.आर.एस. राव ने की.
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. मल्लू पडवल, पाली विभाग प्रमुख डॉ. रेखा वानखडे, मराठी विभाग प्रमुख डॉ. कमलाकर पायस, ग्रंथालय विभाग प्रमुख प्रणाली पेठे उपस्थित थे. कार्यक्रम का समारोप राष्ट्रीयगीत से किया गया.

महाविद्यालय में ग्रंथ प्रदर्शनी का आयोजन
तक्षशीला महाविद्यालय में डॉ. बाबासाहब आंबेडकर महापरिनिर्वाण दिन के उपलक्ष्य में ग्रंथालय शास्त्र विभाग तथा रासेयो के संयुक्त तत्वावधान में डॉ. बाबासाहब आंबेडकर के जीवन पर ग्रंथ ्रप्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया था. प्रदर्शनी का उद्घाटन सुविख्यात विचारक एड. गणेश हलकारे, के हाथों किया गया. इस अवसर पर दादासाहब गवई चैरिेटेबल ट्रस्ट के सचिव प्रा. पी.आर.एस. राव तक्षशीला महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. मल्लू पडवाल, रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डॉ. कमलाकर पायस, ग्रंथालय शास्त्र विभाग प्रमुख डॉ. प्रणाली पेठे, डॉ. सनोबर कहेकशा, प्रा. प्रवीण वानखडे, प्रा. प्रितेश पाटिल, प्रा. नवल पाटिल, प्रा. सुनीता श्रीखंडे, प्रा. अंजली वाठ, प्रा. ममता उमक, प्रा. मुंडे, प्रा. उमेश अडगुलवार, राजरजतन सुडकर सहित विद्यार्थी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button