अमरावतीमहाराष्ट्र

महामानव पर्व का आयोजन 10 से 14 तक

डॉ. बाबासाहब आंबेडकर तक्षशिला महाविद्यालय द्बारा आयोजन

अमरावती/दि.10– महामानव पर्व 2024 का आयोजन स्थानीय दादासाहब गवई चैरिटेबल ट्रस्ट द्बारा संचालित डॉ. बाबासाहब आंबेडकर तक्षशिला महाविद्यालय दारापुर के संयुक्त तत्वावधान में 10 अप्रैल से 14 अप्रैल दौरान महामानव पर्व का आयोजन किया गया है. इस महामानव पर्व का उद्घाटन 10 अप्रैल को डॉ. भाउसाहब पंजाबराव देशमुख की स्मृति दिन पर दादासाहब गवई चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष कीर्ति राजेश अर्जुन के हस्ते होगा.

इस अवसर पर साहित्यिक और व्याख्याता प्रेमकुमार बोके के भाउसाहब पंजाबराव देशमुख के विचारों की आवश्यकता क्यों ? इस विषय पर व्याख्यान होगा. इस उद्घाटन समारोह के अध्यक्ष दादासाहब गवई चैरिटेबल ट्रस्ट के सचिव प्राध्यापक पीआरएस राव रहेंगे तथा प्रमुख अतिथि के रूप में प्राध्यापक सचिन पंडित प्रशासकीय अधिकारी दादासाहब गवई चैरिटेबल ट्रस्ट तथा प्राचार्य डॉ. कमलाकर पायस, प्राचार्य डॉ. बाबासाहब आंबेडकर तक्षशिला महविद्यालय, अमरावती, प्राचार्य मल्लू पडवाल तक्षशिला महाविद्यालय दारापुर रहेंगे. यह उद्घाटन कार्यक्रम सेमीनार हॉल तक्षशिला महाविद्यालय में सुबह 10 बजे आयोजित किया गया है.

महात्मा फुले की जयंती अवसर पर 11 अप्रैल की सुबह 10 बजे सेमीनार हॉल तक्षशिला महाविद्यालय में साहित्यिक प्राचार्य डॉ. रमेश अंधारे के महात्मा फले और बाबासाहब आंबेडकर एक वैचारिक अनुबंध इस विषय पर व्याख्यान होगा. इस महात्मा फुले जयंती के कार्यक्रम के अध्यक्ष प्राचार्य मल्लू पडवल है. प्रमुख अतिथि के रूप में प्राध्यापक पीआर एसराव प्राध्यापक सचिन पंडित प्राचार्य डॉक्टर कमलाकर पायस रहेंगे.

12 अप्रैल को सुबह 10 बजे ग्रंथ प्रदर्शनी का उद्घाटन मातोश्री डॉ. कमलताई गवई के हस्ते तक्षशिला महाविद्यालय में ग्रंथालय में होगा.
13 अप्रैल को सुबह 10 बजे डॉ. बाबासाहब आंबेडकर तक्षशिला महाविद्यालय में डॉ. बाबासाहब आंबेडकर दुर्लभ छायाचित्र का प्रदर्शन का उद्घाटन तथा स्पर्धा परीक्षा अभ्यासिका का उद्घाटन अधीक्षक अभियंता दिनेश खोंडे के हस्ते होगा. इस कार्यक्रम के अध्यक्षस्थान दादासाहेब गवई चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष कीर्ति अर्जुन रहेगी.

इस अवसर पर अमरावती के उपविभागीय अधिकारी ऍड अरविंद गुडधे की उपस्थिति रहेगी. उसी प्रकार बाबासाहब आंबेडकर को 18 घंटे अभ्यास करके डॉ. बाबासाहब आंबेडकर तक्षशिला महाविद्यालय के विद्यार्थी अभिवादन करेगे. इस उपक्रम में शामिल होने का आवाहन प्राचार्य डॉ. कमलाकर पायस, डॉ. रेखा पर्वतकर, प्रा. प्रीतेश पाटील, डॉ. रजनी गेडाम, प्रा. गंगाधर पांडे, डॉ. शीतल तायडे, डॉ. शुध्दोधन कांबले, डॉ. प्रवीण वानखडे, डॉ. सुनील कुमार, डॉ. दिनेश धाकडे, डॉ. हेमचंद्र फुलझेले, डॉ. नवल पाटिल सहित सभी प्राध्यापक शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मचारी ने किया है.

Related Articles

Back to top button