महामंडलेश्वर मां कनकेश्वरी देवी का भावभीना स्वागत
नागपुर से अकोला की ओर श्रीमद् भागवत कथा के लिए पदयात्रा कर रही थी
अमरावती- दि.31 आधुनिक भारत की मीरा के नाम से संपूर्ण भारत वर्ष में महिमा मंडित महामंडलेश्वर मां कनकेश्वरी देवीजी का 29 अक्तूबर की रात 10 बजे अमरावती आगमन हुआ. वे नागपुर से अकोला की ओर अपनी श्रीमद् भागवत कथा के लिए प्रस्थान कर रही थी. मोर्शी रोड स्थित सांस्कृतिक भवन के पास उनका आगमन होते ही ‘सद्गुरु सरकार की जय’ के उद्घोष से आसमान गुंज उठा. अनुभावियों ने अपने आराध्य दैवत के आगमन पर उनके चरणों में अपना मत्था रख दिया. मां ने सभी भक्तों की खुशहाली की कामना करते हुए उन्हें अपने आशीर्वचनों से आल्हादित कर दिया. प्रा. बाबा एकल ने अपनी आत्मकथा ‘मैं निरंतर चलता रहा’ मां के कदमों में रख दी. मां ने किताब को देख और टटोलकर अपना अनंत आशीर्वाद प्रदान किया. इस अवसर पर सुदर्शन गांग, प्रदीप जैन, प्रा.बाबा राउत, आशिष शर्मा, प्रमोद भरतीया, सुश्री रामप्रिया जी, सुश्री मंगलाजी, श्रीमती सरला सिकची, आनंद सिकची, गोपाल सोनी, डॉ. राधेश्याम चांडक, संजय ठाकरे, जितेंद्र साहू, अशोक जोशी, संजय अग्रवाल, दादाराव अढाउ, किशोरीलाल साहू, देवेश सोनी, डॉ. निखिल सोनी, संजय ठाकरे, रवि कोडपकर, कुणाल बांबल, अरुण अवजड, नेहा ठाकरे, अपूर्वा सोनी, बबीता अढाऊ आदि उपस्थित थे.