अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

महामंडल की वाहक को उसी की सहेली ने 12 लाख रुपए से ठगा

गाडगे नगर पुलिस ने किया मामला दर्ज

अमरावती/दि. 13 – एसटी महामंडल के बडनेरा डिपो में कार्यरत वाहक महिला कर्मचारी को उसी के विभाग में वर्धा डिपो में कार्यरत महिला ने 12 लाख रुपए का चूना लगाया. इस तरह का मामला प्रकाश में आया है. शिकायत के आधार पर गाडगे नगर पुलिस ने आरोपी अर्चना संतोष थुल (हेमंत बिल्डींग, रामनगर, वर्धा) के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.
जानकारी के मुताबिक गाडगे नगर थाना क्षेत्र के त्रिमूर्ति नगर नवसारी में रहनेवाली सुनीता कवाने (47) नामक महिला महाराष्ट्र राज्य मार्ग परिवहन महामंडल में वर्ष 2011 में वाहक के रुप में नौकरी पर कार्यरत थी. उसकी पहली पोस्टींग वर्धा जिले के आर्वी में हुई. वहां पर कार्यरत रहते उसकी पहचान अर्चना थुल नामक महिला से हुई. अर्चना भी वाहक के रुप में नौकरी पर थी. अर्चना ने बीसी योजना शुरु की. सुनीता ने प्रति माह 20 हजार रुपए अर्चना के पास जमा कराए. अर्चना के पास 6 लाख रुपए जमा हो गए. इतना ही नहीं तो अर्चना ने काम के लिए सुनीता से पैसे मांगे. सुनीता ने बैंक से लोन लेकर 6 लाख रुपए और अर्चना को दिए. अब 12 लाख रुपए लौटाने में अर्चना आनाकानी कर रही है. पुलिस ने शिकायत पर अपराध दर्ज कर जांच शुरु की है.

Back to top button