पुरानी पेंशन की मांग को लेकर दर्यापुर में निकाला महामोर्चा
उपविभागीय अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
दर्यापुर/दि.१७-वर्ष २००५ के बाद सेवा में शामिल कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ न देकर केंद्र की एनपीएस योजना लागू की. इसके विरोध में प्रदर्शन किया जा रहा है. पुरानी पेंशन योजना लागू करें, इस मुख्य मांग को लेकर सभी सरकारी, अर्धसरकारी कर्मचारी हड़ताल कर रहे है. इसी श्रृंखला में दर्यापुर तहसील के शिक्षक व शिक्षकेतर विविध कर्मचारी संगठन में शामिल हुए है. हड़ताल के तीसरे दिन गुरुवार को गांधी चौक से एस.डी.ओ. कार्यालय तक महामोर्चा निकाला गया. सभी कर्मचारी संगठन के नेता सहित हजारो कर्मचारी मोर्चा में सहभागी हुए. उपविभागीय अधिकारी मनोज लोणारकर को तहसील कृषि अधिकारी राजकुमार अडगोकार,जलसंधारण अधिकारी की उपस्थिति में विविध संगठन के प्रतिनिधि व पदाधिकारियों ने ज्ञापन दिया. इस अवसर पर राज्य शिक्षक संघाचे जिलाध्यक्ष अनिल भारसाकडे, महाराष्ट्र राज्य प्राथमिक शिक्षक समिति दर्यापुर अध्यक्ष तथा शिक्षक बँक संचालक तुलशीदास धांडे, शिक्षक बँक संचालक संजय नागे, जुनी पेन्शन हक संगठन के अध्यक्ष किशोर बुरघाटे, आल्हाद तराल, चेतन आढावु, परिमल नलकांडे, शिक्षक संघ महासचिव डी. आर. जामनिक, विनोद सुदाम जाधव राजस्व कर्मचारी संगठन, महाराष्ट्र राज्य जिला परिषद आरोग्य कर्मचारी संगठन के अध्यक्ष विनोद चव्हाण, नगरपरिषद कर्मचारी व अधिकारी संगठन के अध्यक्ष रामभाऊ विल्हेकर, सचिव राहुल देशमुख, जि. प. लिपिक वर्गीय संगठन के अध्यक्ष विठ्ठल घुगे, जि.प. कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष गजानन गोहत्रे, महाराष्ट्र राज्य ग्रामसेवक संगठन के कमलाकर भोंगले, विदर्भ उपयोगी पटवारी संग्ठन के सौरभ वानखडे, न.प.विदर्भ प्राथमिक शिक्षक संघ के कलीम खान, शिक्षक समिती महिला आघाडी की अध्यक्ष सविता ढाकरे, सचिव संगीता कोकाटे, कास्ट स्टाईब शिक्षक संगठन अध्यक्ष पद्माकर खाडे, स्वयंरुप नवरे, अनिल मोहोल, पदवीधर संगठन के अध्यक्ष अशोक बावणेर, अखिल महाराष्ट्र उर्दू शिक्षक संगठन के शराफतुल्ला, शिक्षक भारती के अरविंद चराटे, अखिल महाराष्ट्र उर्दू संग्ठन के मोहम्मद निसार, महाराष्ट्र उर्दू शिक्षक संगठन के मोहम्मद शकील, मोहम्मद इर्शाद, समेत शिक्षक व कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे.