अमरावती

धारणी में महा जन आक्रोश मोर्चा निकाला

भाजपा का विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन

अमरावती/ दि.12 – मेलघाट धारणी की जनता की विभिन्न समस्याएं है. पिछले कई दिनों से ज्ञापन सौंपकर, आंदोलन कर अपनी मांग रखी गई. परंतु अब तक किसी तरह का लाभ नहीं मिला. इस बात को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी की ओर से महा जन आक्रोश मोर्चा तहसील कार्यालय तक निकाला गया. मोर्चे के माध्यम से धारणी तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया. मोर्चे के दौरान राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारे लगाए गए है.
मेलघाट धारणी भारतीय जनता पार्टी की ओर से महाजन आक्रोश मोर्चा निकाला गया. जिसमें मेलघाट धारणी तहसील की विविध समस्याओं को लेकर यह मोर्चे का आयोजन किया गया. यह मोर्चा धारणी शहर से सह जिला अधिकारी कार्यालय के सामने जाकर मेलघाट धारणी तहसील के नागरिकों की समस्याओं के विषय में संबोधित किया गया और वर्तमान सरकार क्या कर रही है, यह सभी को बताया गया. मेलघाट के किसान भाइयों को कितनी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, उसके बावजूद आघाडी सरकार कुछ नहीं कर रही. इसलिए सह जिलाअधिकारी को भारतीय जनता पार्टी द्वारा ज्ञापन देकर विविध समस्याओं का हल करने के लिए इस मोर्चे का आयोजन किया गया खासकर इस मोर्चे में विद्युत विभाग द्वारा बरती जा रही लापरवाही को लेकर जनता में एक आक्रोश का माहौल है. जिसे आज बिजली विभाग के अधिकारी को बुलाकर मेलघाट वासियों की समस्या उनके समक्ष माननीय श्री प्रभुदास जी भिलावेकर इन्होंने रखी बिजली विभाग से संबंधित अधिकारी तायडे इनसे पूर्व आमदार प्रभुदास जी भिलावेकर इन्होंने तीन प्रश्न पूछे तीनों प्रश्न के जवाब विद्युत अधिकारी तायडे इन्होंने नहीं दिया पहला प्रश्न हिवरखेड 33र्ज्ञीं बिजली क्यों बंद है दूसरा प्रश्न किसने बंद किया तीसरा प्रश्न क्यों बंद किया इनमें से किसी प्रश्न का जवाब बिजली विभाग के अधिकारी तायडे ने नहीं दिया इसका मतलब बिजली विभाग अपनी मनमर्जी कर रहा है इसीलिए भारतीय जनता पार्टी ने आज इस प्रकार की मनमर्जी को रोकने के लिए यह जन आक्रोश मोर्चा निकाला
इस मोर्चे का संचालन नेतृत्व पूर्व विधायक प्रभुदास जी भिलावेकर ने किया इस मोर्चे में उपस्थित रमेश मावस्कर तहसील अध्यक्ष हीरालाल मावस्कर, सुभाष गुप्ता, सदाशिव खड़के, श्याम गंगराड़े, सुशील गुप्ता, संगीता खार्वे, क्षमा चौकसे, गायत्री नागले, रामविलास दहीकर, सुधाकर पकड़े, तारा सिंह कास्देकर, मलेश जयसवाल, ढाकना सरपंच सोमकली दारसिंबे, सरपंच सावलीखेड़ा प्रकाश मावस्कर, साबूलाल पाटणकर, दिनेश नागले, सुहास सालफड़े, दिलीप वसु, सुनील लखपति, राजेंद्र बांगरे, सुंदर यादव, सुमित चवरे, महेंद्र धांडे, लक्ष्मण जांभेकर, तुलसीराम बेठेकर सहित भारतीय जनता पार्टी के सभी पदाधिकारियों ने इस मोर्चे में अपना योगदान दिया व तहसील के नागरिकों ने इस मोर्चे में सम्मिलित इस मोर्चे को सफल बनाया.

Related Articles

Back to top button