अमरावतीमहाराष्ट्र
महानगर चेंबर ने दी पूूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंग को भावपूर्ण श्रद्धांजलि
अमरावती/दि.30– देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंग का 92 वर्ष की उम्र में निधन हुआ. उन्हें महानगर चेंबर की ओर से भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई. इस समय महानगर चेंबर अध्यक्ष सुरेश जैन ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि, डॉ. मनमोहन सिंग ने केंद्रीय वित्तिय सलाहगार, योजना आयोग उपाध्यक्ष, वित्त सचिव, रिजर्व बैंक गवर्नर, वित्त मंत्री से लेकर अंत में प्रधानमंत्री बने. उनका कार्यकाल बेहद प्रगतिशील रहा. वे भारत के आर्थिक सुधार के शिल्पकार थे. उन्होंने देश को आर्थिक संकट से बचाया और देश को नई दिशा दी. वे आर्थिक सुधार के नायक थे. उन्होंने विकसित भारत की नीव रखी, ऐसे महानायक को महानगर चेंबर की ओर से भावपूर्ण श्रद्धांजलि. इस अवसर पर महानगर चेंबर के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे.