अमरावतीमुख्य समाचार

महानाट्य ‘राष्ट्रपुरुष अटल’ 4 को

सांस्कृतिक भवन में तुषार भारतीय मित्र परिवार का आयोजन

* भारतरत्न वाजपेयी के जीवन पर आधारित
* चेतन गावंडे व्दारा जानकारी
अमरावती/दि.28- तुषार भारतीय मित्र परिवार व्दारा अमरावतीवासियों को अटल दौड, शिवटेकडी विकास पश्चात एक और सौगात दी जा रही है. वह भारत के लोकप्रिय प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के प्रेरक जीवन पर आधारित महानाट्य ‘राष्ट्रपुरुष अटल’ हैं. इसका मंचन आगामी शनिवार 4 मार्च की शाम 6.30 बजे संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन में किए जाने की जानकारी मित्र परिवार के चेतन गावंडे ने आज दोपहर अमरावती मंडल को दी. उन्होंने बताया कि महानाट्य की कल्पना शक्ति ठाकुर की हैं. लेखिका रंजना चितले है. जबकि निर्देशन प्रियंका ठाकुर ने किया है.
* 180 से अधिक कलाकार
गावंडे ने बताया कि, उक्त आयोजन गुुरुकुल बहुउद्देशीय शिक्षण संस्था व सांस्कृतिक कार्य संचालनालय व्दारा किया जा रहा है. नागपुर की प्रयास संस्था ने नाटक की निर्मिती की है. महानाट्य में 180 से अधिक कलाकार सहभागी होंगे.
* राजनीति के अजात शत्रु
गावंडे ने कहा कि कवि हृदय वाले अटल जी ने देश की राजनीति पर अमिट छाप छोडी है. उन्हें राजकारण का अजात शत्रु व्यक्तित्व कहा जाता हैं. जय जवान जय किसान घोष को वाजपेयी ने जय विज्ञान भी जोडकर आधुनिक बना दिया. संयुक्त राष्ट्र की आमसभा से लेकर संसद तक उनके भाषण चिरस्मरणीय रहे हैं. प्रधानमंत्री के रुप में उनका सफल विदेश नीति, परमाणु परीक्षण, कारगील युद्ध, शिक्षा व आर्थिक धोरण आदि प्रसंग महानाट्य में दर्शाए जाएंगे.
* उत्कृष्ट प्रशासक
चेतन गावंडे ने कहा कि, ‘राष्ट्रपुरुष अटल’ महानाट्य में पूर्व प्रधानमंत्री के राजकीय जीवन को प्रस्तुत किया जा रहा है. वाजपेयी एक प्रतिष्ठित कवि, जननेता, मानवीय गुणोें से परिपूर्ण, उत्कृष्ट प्रशासक, सूर्य समान तेजस्वी व्यक्ति के प्रेरक जीवन पर कुछ प्रकाश उक्त महानाट्य के माध्यम से डाला जा रहा है.
* प्रदेशाध्यक्ष करेंगे प्रयोग का उद्घाटन
गावंडे ने बताया कि, प्रयोग का उद्घाटन भाजपा प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले के हस्ते तथा सांसद डॉ. अनिल बोंडे, विधायक प्रवीण पोटे, विधायक प्रताप अडसड, जिलाध्यक्ष निवेदिता चौधरी, शहर अध्यक्ष किरण पातुरकर, तुषार भारतीय की उपस्थिति में होगा. इसके पासेस तुषार भरतीय जनसंपर्क कार्यालय आयडीबीआय बैंक के सामने व्यंकटेश लॉन के पास शिलांगण रोड पर कल 1 मार्च से सुबह 11 से 5 बजे दौरान उपलब्ध रहेेंगे.

Related Articles

Back to top button